खरगोन–जितेन्द्र सिंह चौहान
खलटाका बालाजी मंदिर के सामने बाईक सवार को मारी टक्कर महीला की मौत
https://youtu.be/xn5I3WKXjTI?si=f8Prz30e7pmdMvft
खरगोन जिले के बलकवाडा थाना क्षेत्र की खलटाका पुलिस चौकी क्षेत्र में हाईवे पर बालाजी मंदिर के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी जिसमें बाइक पर सवार महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई सूचना मिलते ही खलटाका पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पी एम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसरावद भेजा गया बताया जा रहा है कि बाइक सवार धामनोद थाना क्षेत्र के बलवाडा में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे