बहराइच ज़िले से इस वक़्त की बड़ी खबर,,,,,
कैंसर से पीड़ित युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
गरीबी एवं पैसे के अभाव में नहीं करा पाया इलाज,,,,
परिवार का एक मात्र था सहारा,अनाथ हुए बच्चे,,,,
परिवार का रो रो कर बुरा हाल,,,,
पुलिस ने
रामगांव/बहराइच। ज़िले के थाना रामगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेहुवा मंसूर की मजरा खजुरिहा निवासी कुंवारे पुत्र स्व. बाबादीन उम्र करीब 40 वर्ष, जो मुख के कैंसर से पीड़ित थे।मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे,बेहद गरीबी से झेल रहे थे।परिवार का मात्र एक सहारा भी थे।गरीबी एवं पैसा के अभाव के कारण कैंसर का इलाज व दवा भी कभी नहीं करा पाए।
रविवार की रात में असहनीय पीड़ा होने पर घर के पास ही लगे आम के पेंड में साड़ी के फंदे के सहारे लटककर जान दे दी।
परिवार में दो लड़के व दो लड़कियां उम्र सभी की करीब 18 के अंदर ही एवं उनकी पत्नी हैं, जिनका रोकर बुरा हाल है।
पूछने पर पत्नी ने बताया कि, लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे, पैसे के अभाव में इलाज भी कभी नहीं करा पाए, लोगों का कर्जा भी काफी हो गया था, इसके वजह से उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
सूचना पाकर थाना रामगांव की पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा कराकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौके पर जांच के लिए पहुंचे उप निरीक्षक अजयकांत द्विवेदी ने बताया कि, लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, कैंसर की वजह से पीड़ा अधिक होने की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या किया है,यदि और भी कोई वजह होगी तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- अखिल मिश्रा बहराइच