“ग्राम लौखनिया में भ्रष्टाचार की बड़ी तस्वीर सामने आ रही है। मजरा जटपुरवा के ग्राम प्रधान अखिलेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगे हैं कि वह तहसील प्रशासन और लेखपाल की मिलीभगत से दबंगई पर उतर आए हैं।”
“आरोप है कि प्रधान पति अखिलेश वर्मा द्वारा लौखनिया के निवासी श्री बाबू राम यादव के घर की पुस्तैनी निजी ज़मीन पर जबरन खड़ंजा लगवाया जा रहा है, जबकि यह ज़मीन उनकी पुस्तैनी है बाबू राम यादव,
“बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान पति पुलिस बल का दुरुपयोग कर रोजाना यादव परिवार को डराने-धमकाने का काम कर रहा है।
“ग्रामीणों का यह भी कहना है कि लौखनिया गांव में जितनी भी ग्राम समाज की जमीनें हैं, उन पर प्रधान और उनके करीबियों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। यदि निष्पक्ष जांच करवाई जाए, तो कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।