Friday, August 29, 2025

TOP NEWS

MP News: स्मार्ट मीटर...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज/भोपाल: मध्य प्रदेश में स्मार्ट मीटर से...

Indore में खुलेआम लगा...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज इंदौर/इंदौर में एक बवाल पोस्टर से...

पीथमपुर : पुलिस थाना...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज पीथमपुर/औद्योगिक नगरी पीथमपुर में पुलिस...

ठेकेदार और अफसरों पर...

शहपुरा नगर में सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर अब राजनीति गरमा गई...
Homeमध्य प्रदेशग्वालियर : एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे थे CM, ट्रैफिक में फंसे...

ग्वालियर : एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे थे CM, ट्रैफिक में फंसे रहे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, आखिरकार ट्रेन से जाना पड़ा इंदौर

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

ग्वालियर की ट्रैफिक में फंसे नगर विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के लिए सीएम डा. मोहन यादव एयरपोर्ट पर इंतजार करते रहे, लेकिन गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारों ने मंत्री विजयवर्गीय को आगे बढ़ने नहीं दिया, जिससे लाचार होकर मंत्री को प्लेन की बजाय ट्रेन से लौटना पड़ा.

एनटीवी टाइम न्यूज ग्वालियर/CM Gwalior Visit: सोमवार देर शाम सीएम डॉ. मोहन यादव के ग्वालियर दौरे के दौरान शहर की ट्रैफिक ठप हो गई. इससे पब्लिक ही नहीं, बल्कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी अछूते नहीं रख सके. मंत्री को सीएम के साथ स्टेट प्लेन से भोपाल लौटना था, लेकिन शहर की ट्रैफिक ने उन्हें ऐसे फंसाया कि वो एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाए और ट्रेन से इंदौर लौटना पड़ा.

ग्वालियर की ट्रैफिक में फंसे नगर विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के लिए सीएम डा. मोहन यादव एयरपोर्ट पर इंतजार करते रहे, लेकिन गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारों ने मंत्री विजयवर्गीय को आगे बढ़ने नहीं दिया, जिससे लाचार होकर मंत्री को प्लेन की बजाय ट्रेन से लौटना पड़ा. 

कैलाश विजयवर्गीय को ग्वालियर से प्लेन की जगह ट्रेन रवाना होना पड़ा

रिपोर्ट के मुताबिक शहर के ट्रैफिक में कई घंटे फंसने के बाद जब मंत्री विजयवर्गीय को यकीन हो गया कि वो एयरपोर्ट समय पर नहीं पहुंच पाएंगे तो उन्होंने सीएम को हालात की सूचना दी, जिसके बाद सीएम भोपाल रवाना हो गए और मंत्री विजयवर्गीय को इंदौर के लिए ग्वालियर से ट्रेन पकड़कर रवाना होना पड़ा.

सीएम मोहन के ग्वालियर दौरे से ग्वालियर की ट्रैफिक का रहा बुरा हाल

गौरतलब है सोमवार को सीएम मोहन के ग्वालियर दौरे के चलते शहर की ट्रैफिक का बुरा हाल था. राजमाता चौराहा सिटी सेंटर और राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में सीएम के कार्यक्रम के पहले तिरंगा यात्रा के लिए कई घंटों तक शहर का ट्रैफिक रोक दिया गया, जिससे शहर में जगह-जगह लंबी-लंबी कतारों से गाड़ियां देखीं गईं.

ग्वालियर की ट्रैफिक में बुरी तरह फंसे नगर विकास मंत्री जब देर शाम तक एयरपोर्ट नहीं पहुंच सके तो उन्होंने ट्रैफिक को लेकर नाराजगी जताई. मंत्री ने कहा कि, ऐसे प्रोग्राम के दौरान नेता और वीआईपी का ही नहीं शहर के लोगों के हितों का भी ध्यान रख जाना चाहिए.

मंत्री माधव नगर चौराहा, LIC तिराहा और पड़ाव चौराहे पर जाम में फंस रहे

ट्रैफिक सीएम तीन स्थानों विवेक नगर, गाँधी रोड और कर्मचारी आवास कॉलोनी मे शोक श्रद्धांजलि के लिए फेरा करने गए। इस दौरान शहर के अंदर जाम के घंटों जाम के हालात दिखाई दिए. इसमें आम लोग तो घंटों फंसे ही रहे मंत्री विजयवर्गीय भी तीन जगह माधव नगर चौराहा, एलआईसी तिराहा और पड़ाव चौराहे पर जाम में फंस गए.

‘लापरवाही के कारण सीएम और मंत्रियों को लोगों का गुस्सा झेलना पड़ता है’

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पुलिस व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में ट्रैफिक प्लानिंग ऐसी होनी चाहिए कि आयोजन भी चले और आम लोगों का आवागमन भी प्रभावित न हो. उन्होंने कहा कि लापरवाही के कारण सीएम और मंत्रियों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ता है, जबकि सीएम का आयोजन एक निर्धारित क्षेत्र में था.

सीएम के कार्यक्रमों के चलते शहर के एजी ऑफिस, परशुराम तिराहा, कुलपति बंगला, सिटी सेंटर, फूलबाग, पड़ाव, LIC तिराहा, माधवनगर चौराहा, स्टेशन बजरिया समेत अन्य स्थानों पर करीब दो घंटे तक लोग ट्रैफिक जाम में खड़े रहे. ऐसी स्थिति में कई लोगों की ट्रेन तक छूट गई.

एएसपी कृष्ण लालचंदानी बोले, सीएम मूवमेंट के चलते ट्रैफिक रोका गया

मामले पर एडिशनल एसपी कृष्ण लालचंदानी का कहना है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कुछ देर जाम में फंस गए थे. उस समय मुख्यमंत्री का मूवमेंट था. इस कारण ट्रैफिक रोका गया था. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता के आगे चल रहे पायलट की गलती समझ आ रही है, मामले की जांच की जा रही है.

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments