घोड़ा रोजड़ा का आतंक फैलाता जा रहा है खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे घोड़ा रोज
देपालपुर से शुभम पटेल की रिपोर्ट
देपालपुर क्षेत्र के किसान इन दिनों घोड़ा रोज से परेशान हैं खेतों में फसल पककर तैयार हो गई है घोड़ा रोज खेतों में फसल को नुकसान पहुंचा रहे है दूसरी और नगर में मवेशी घूमने से आवागमन प्रभावित हो रहा है नगर परिषद भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है भाजपा की नगर परिषद बनते ही कहां गया था कि तीन दिन में नगर को पशुमुक्त करने की घोषणा की गई थी तीन साल बीत चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ
देपालपुर नगर में हर मंगलवार को संभाग का सबसे बड़ा पशु हाट बाजार लगता है जहां महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, धार, देवास, नागदा, मह,
सनावद और अन्य शहरों से व्यापारी और किसान पशु खरीदने बेचने बड़ी तादाद में आते हैं लेकिन जिन पशुओं की बिक्री नहीं होती, उन्हें किसान और व्यापारी यहीं छोड़ देते हैं
आंदोलन की चेतावनी
क्षेत्र के किसानों संतोष ठाकुर, मोहम ठाकुर, मोतीराम सोलंकी, रामसिह और मांगीलाल सहित कई अन्य किसान नेताओं ने नगर परिषद को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही आवारा पशुओं को बाहर भेजने की व्यवस्था नहीं की गई तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे किसानों का कहना है कि समस्या क हल नहीं निकाल सकता, तो बर्बाद फसल का मुआवजा दिया जाए