चलती ट्रेन पर चढ़ना एनएसजी कमांडो को पड़ा भारी मौत, परिवार में मचा कोहराम
विशाल सैनी ब्यूरो चीफ कानपुर
कानपुर-गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एनएसजी कमांडो की मौत हो गई बोगी में चढ़ने के दौरान पैर फिसल गया कमांडो प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच के गैप में फंस गए चपेट में आने के बाद उनकी मौत हो गई इमरजेंसी ब्रेक लेकर ट्रेन को रुकवाया गया बॉडी को जीआरपी ने ट्रेन के नीचे से निकाला रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया राजकीय सम्मान के साथ एनएसजी कमांडो को अंतिम विदाई दी गई राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड में सूबेदार सतीश कुमार (43) नौबस्ता के योगेंद्र विहार में रहते हैं उनकी तैनाती दिल्ली एनएसजी हेडक्वार्टर में थी कुछ दिन पहले वह छुट्टी पर आए थे और शनिवार को घर से ड्यूटी वापस लौट रहे थे गोविंदपुरी स्टेशन पर चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई हादसे की जानकारी मिलते ही जीआरपी ने उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया मामले की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया जीआरपी ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही हादसे की जानकारी जीआरपी और परिवार के लोगों ने एनएसजी हेडक्वार्टर में दी रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया पत्नी, मां, पिता और भाई समेत परिवार के सभी लोग रो-रो कर बेहाल हो गए राजकीय सम्मान के साथ एनएसजी के जवान सतीश कुमार को अंतिम विदाई दी गई।