Explore the website

Looking for something?

Tuesday, December 23, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

एसडीएम शहपुरा एश्वर्य वर्मा...

अगले सप्ताह से सभी विभाग प्रमुख रहेगें मौजूदडिंडौरी : 23 दिसंबर, 2025शहपुरा एसडीएम...

यूनियन कार्बाइड मामले में...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) यूनियन कार्बाइड की राख पर हाईकोर्ट ने जताई थी...

धार : सीएम मोहन...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन...

नगर गौरव दिवस की...

नगर गौरव दिवस की चकाचौंध में लुटा नगर पालिका का खजाना, आज दंश...
Homeमध्य प्रदेशचित्रकूट और मैहर में भी आस्था का सैलाब, महाकुंभ जैसा नजारा, VIP...

चित्रकूट और मैहर में भी आस्था का सैलाब, महाकुंभ जैसा नजारा, VIP दर्शन पर रोक

दीपक तिवारी
सतना: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहुंचकर संगम में स्नान कर पुण्य कमाकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु धार्मिक नगरी चित्रकूट और मैहर पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर चित्रकूट और मैहर में प्रशासन ने व्यापक स्तर पर इंतजाम किए हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही उनके खाने और पीने के इंतजाम प्रशासन के अलावा कई साजाजिक संगठन कर रहे हैं. मौनी अमावस्या से लेकर आज तक मैहर और चित्रकूट में लाखों श्रद्धालु आ चुके हैं.

प्रयागराज मार्ग पर चित्रकूट होने से श्रद्धालु उमड़े

प्रयागराज महाकुंभ का असर अब सतना जिले की धार्मिक नगरी भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट में दिखाई दे रहा है. चूंकि चित्रकूट का रास्ता प्रयागराज से लगा हुआ है, ऐसे में यहां पर महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लाखों की संख्या में पहुंच रही है. यहां पर श्रद्धालु मां मंदाकिनी नदी में स्नान कर चौरासी कोसीय परिक्रमा पूरी कर भगवान कामतानाथ की पूजा अर्चना कर रहे हैं. चित्रकूट में सती अनुसुइया, स्फटिक शिला, हनुमान धारा, रामघाट, सरयू नदी आदि स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

मैहर में बीते 4 दिन में 8 लाख भक्त पहुंचे

वहीं, देशभर में 52 शक्ति पीठों में एक शक्ति पीठ मैहर मां शारदा देवी के दर्शन करने भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. यहां पर भी महाकुंभ का असर देखने को मिल रहा है. प्रशासन के अनुसार विगत 4 दिन में 8 लाख से अधिक श्रद्धालु मां शारदा देवी के दर्शन के लिए पहुंचे. मैहर जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए सुगम यातायात, भोजन-पानी, मेडिकल की व्यवस्था की है. मैहर में त्रिकूट पर्वत पर विराजमान मां शारदा देवी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के लिए रोपवे, सड़क मार्ग से वैन सुविधा है. सीढ़ियों से भी भक्त पहुंच रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version