Friday, March 14, 2025

TOP NEWS

PANNA : मातम में...

घर में सो रहे टीचर की बेरहमी से हत्या, चार बच्चों के सिर...

SEHORE : मिनटों में...

गर्मी का मौसम आते ही ग्रामीण अंचलों में आगजनी की घटना देखने को...

UJJAIN : उज्जैन में...

उज्जैन के महाकाल मंदिर में होली का त्योहार परंपरा अनुसार हर्षोल्लास से मनाया...

होली पर भद्रा का...

दीपक तिवारीहोली पर भद्रा का साया रहने से आज रात 11 बजकर 27...
Homeमध्य प्रदेशचोर सक्रिय पुलिस निष्क्रियचौकी प्रभारी की मनमानी

चोर सक्रिय पुलिस निष्क्रियचौकी प्रभारी की मनमानी

चोर लुटेरों के आतंक से परेशान ग्रामीण

चौकी प्रभारी की मनमानी को प्रणाम

ग्रामीणों का कहना रात में पुलिस नहीं करती है पेट्रोलिंग जिससे क्षेत्र में हो रही है लुट 

 सरदारपुर दशरथ पाटीदार

चोर सक्रिय पुलिस निष्क्रिय
चौकी प्रभारी की मनमानी
चार्ज लेने के बाद भी स्थानीय मीडिया और जन नेता से नहीं बनाया सामंजस।
मुख्यमंत्री मोहन यादव के अरमानों पर फेर रहे हैं पानी। ,, जब मीडिया और जन नेता को नहीं दे रहे हैं तवज्जो तो आम जनता का क्या हो रहा होगा
कुछ दिन पूर्व दसई के गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में स्थित हनुमान जी के यहां से दान पात्र भी चोरी हो गया
 दसई क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरीया
विगत दिनों क्षेत्र में हुई लूट से ग्रामीणों में डर का माहौल है वहीं क्षेत्र में अभी शराब व जुआ सट्टा भी जोरों पर चल रहा है जिस पर पुलिस प्रशासन की नजर तो है लेकिन कार्रवाई के नाम सिर्फ दिखावा होता है वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि जब पुलिस के पास हम रिपोर्ट के लिए पहुंचते हैं तो पुलिस समय पर रिपोर्ट नहीं लिखती है और रिपोर्ट लिखी जाती है तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है फाइल बनाकर कोने में दबा दी जाती है और जब कार्रवाई के बारे में साहब से पूछा जाता है तो साहब कहते हैं उस मामले में कार्रवाई चल रही है जल्द ही कार्रवाई कर दी जाएगी साथ ही दसई चौकी क्षेत्र के ग्राम हनुमंत्या कांग गांव में विगत दिनों करीबन 5 से अधिक मोटर चोरी हुई लेकिन ग्रामीणों के द्वारा चौकी पर रिपोर्ट लिखवाने पहुंचते हैं लेकिन वहां पर आवेदन लिखकर पटक दिया जाता है नहीं उन आवेदनों पर कोई कार्रवाई होती है ना ही उन चोरों को ढूंढा जाता है ना हीं मौका देखने पुलिस पहुंचती है ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस रात में हमारे क्षेत्र में पेट्रोलिंग पहले भी नहीं करती थी और फिलहाल अभी  भी पुलिस हमारे क्षेत्र में पेट्रोलिंग नहीं कर रही है
जिससे क्षेत्र में चोरी का डर हमेशा बना रहता है पूर्व मैं भी हमारे क्षेत्र में चोरियां हुई है लेकिन एक भी चोरी चौकी प्रभारी के द्वारा नहीं पकड़ी गई है

हनुमंत्या कांग में
वेंकट गणपत, भेरूलाल दयाराम ,कमलेश रघुनाथ ,
कैलाश रणछोड़ , हरि ओम धन्ना,
जगदीश,मुन्ना नारायण की मोटर चोरी हुई है
वहीं
भागीरथ रोड़ा दो मोटर चोरी हुई और 10 कुंटल सरिया चोरी हुआ घर के बाहर से,
जीवन सिंह जी दरबार का ट्रैक्टर से जुताई करने वाला पंजा चोरी हुआ

फूलचंद अंबाराम का कीटनाशक दवाई का ट्रैक्टर का सिंटेक्स चोरी हुआ
वहीं
जगदीश चौधरी, चुन्नीलाल चंपालाल टॉक, पन्नालाल टॉक, रमेश भागीरथ टॉक कि केबल एवं स्टार चोरी हुए

, इस तरह की घोर लापरवाही पर सरदारपुर एसडीओपी महोदय को विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि सेवक है जनता के तो जनता के काम करें क्योंकि चोरों में दहशत रखें जनता में नहीं

ग्रामीण का कहना 
हमारे यहां विगत तीन चार महीना में करीब-करीब 5,6, से अधिक मोटर चोरी हुई है  लेकिन एक भी मोटर नहीं पकड़ी गई ना ही चोरों को पकड़ा गया है और नहीं उन मोटरों की रिपोर्ट लिखी गई है और कई ग्रामीण चौकी पर रिपोर्ट लिखवाने भी नहीं जाते हैं क्योंकि चौकी पर रिपोर्ट लिखाने जाते हैं तो पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है इसलिए हम ग्रामीण लोग चौकी पर रिपोर्ट लिखवाने भी नहीं जाते हैं मेरे द्वारा एक बार चौकी पर रिपोर्ट के लिए गया था तो मुझे कहा गया था कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा लेकिन आज तक कोई चोर पुलिस के हाथ नहीं लगा और पुलिस अभी भी हमारे क्षेत्र में पेट्रोलिंग नहीं कर रही है अगर जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हमारे क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा अगर पुलिस नहीं करती है तो हम एसपी कार्यालय जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे

दिनेश चौधरी ग्रामीण,

जिम्मेदार का कहना
जब इस मामले को लेकर सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि मैं इन मामलों में चौकी प्रभारी को सख्त करवाई हेतु निर्देशित करता हूं जल्द ही चोर लुटेरे का पता लगाया जाएगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments