चोर लुटेरों के आतंक से परेशान ग्रामीण
चौकी प्रभारी की मनमानी को प्रणाम
ग्रामीणों का कहना रात में पुलिस नहीं करती है पेट्रोलिंग जिससे क्षेत्र में हो रही है लुट
सरदारपुर दशरथ पाटीदार
चोर सक्रिय पुलिस निष्क्रिय
चौकी प्रभारी की मनमानी
चार्ज लेने के बाद भी स्थानीय मीडिया और जन नेता से नहीं बनाया सामंजस।
मुख्यमंत्री मोहन यादव के अरमानों पर फेर रहे हैं पानी। ,, जब मीडिया और जन नेता को नहीं दे रहे हैं तवज्जो तो आम जनता का क्या हो रहा होगा
कुछ दिन पूर्व दसई के गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में स्थित हनुमान जी के यहां से दान पात्र भी चोरी हो गया
दसई क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरीया
विगत दिनों क्षेत्र में हुई लूट से ग्रामीणों में डर का माहौल है वहीं क्षेत्र में अभी शराब व जुआ सट्टा भी जोरों पर चल रहा है जिस पर पुलिस प्रशासन की नजर तो है लेकिन कार्रवाई के नाम सिर्फ दिखावा होता है वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि जब पुलिस के पास हम रिपोर्ट के लिए पहुंचते हैं तो पुलिस समय पर रिपोर्ट नहीं लिखती है और रिपोर्ट लिखी जाती है तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है फाइल बनाकर कोने में दबा दी जाती है और जब कार्रवाई के बारे में साहब से पूछा जाता है तो साहब कहते हैं उस मामले में कार्रवाई चल रही है जल्द ही कार्रवाई कर दी जाएगी साथ ही दसई चौकी क्षेत्र के ग्राम हनुमंत्या कांग गांव में विगत दिनों करीबन 5 से अधिक मोटर चोरी हुई लेकिन ग्रामीणों के द्वारा चौकी पर रिपोर्ट लिखवाने पहुंचते हैं लेकिन वहां पर आवेदन लिखकर पटक दिया जाता है नहीं उन आवेदनों पर कोई कार्रवाई होती है ना ही उन चोरों को ढूंढा जाता है ना हीं मौका देखने पुलिस पहुंचती है ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस रात में हमारे क्षेत्र में पेट्रोलिंग पहले भी नहीं करती थी और फिलहाल अभी भी पुलिस हमारे क्षेत्र में पेट्रोलिंग नहीं कर रही है
जिससे क्षेत्र में चोरी का डर हमेशा बना रहता है पूर्व मैं भी हमारे क्षेत्र में चोरियां हुई है लेकिन एक भी चोरी चौकी प्रभारी के द्वारा नहीं पकड़ी गई है
हनुमंत्या कांग में
वेंकट गणपत, भेरूलाल दयाराम ,कमलेश रघुनाथ ,
कैलाश रणछोड़ , हरि ओम धन्ना,
जगदीश,मुन्ना नारायण की मोटर चोरी हुई है
वहीं
भागीरथ रोड़ा दो मोटर चोरी हुई और 10 कुंटल सरिया चोरी हुआ घर के बाहर से,
जीवन सिंह जी दरबार का ट्रैक्टर से जुताई करने वाला पंजा चोरी हुआ
फूलचंद अंबाराम का कीटनाशक दवाई का ट्रैक्टर का सिंटेक्स चोरी हुआ
वहीं
जगदीश चौधरी, चुन्नीलाल चंपालाल टॉक, पन्नालाल टॉक, रमेश भागीरथ टॉक कि केबल एवं स्टार चोरी हुए
, इस तरह की घोर लापरवाही पर सरदारपुर एसडीओपी महोदय को विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि सेवक है जनता के तो जनता के काम करें क्योंकि चोरों में दहशत रखें जनता में नहीं
ग्रामीण का कहना
हमारे यहां विगत तीन चार महीना में करीब-करीब 5,6, से अधिक मोटर चोरी हुई है लेकिन एक भी मोटर नहीं पकड़ी गई ना ही चोरों को पकड़ा गया है और नहीं उन मोटरों की रिपोर्ट लिखी गई है और कई ग्रामीण चौकी पर रिपोर्ट लिखवाने भी नहीं जाते हैं क्योंकि चौकी पर रिपोर्ट लिखाने जाते हैं तो पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है इसलिए हम ग्रामीण लोग चौकी पर रिपोर्ट लिखवाने भी नहीं जाते हैं मेरे द्वारा एक बार चौकी पर रिपोर्ट के लिए गया था तो मुझे कहा गया था कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा लेकिन आज तक कोई चोर पुलिस के हाथ नहीं लगा और पुलिस अभी भी हमारे क्षेत्र में पेट्रोलिंग नहीं कर रही है अगर जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हमारे क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा अगर पुलिस नहीं करती है तो हम एसपी कार्यालय जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे
दिनेश चौधरी ग्रामीण,
जिम्मेदार का कहना
जब इस मामले को लेकर सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि मैं इन मामलों में चौकी प्रभारी को सख्त करवाई हेतु निर्देशित करता हूं जल्द ही चोर लुटेरे का पता लगाया जाएगा