Explore the website

Looking for something?

Friday, August 1, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

नगर परिषद शहपुरा में...

शहपुरा (डिंडोरी) – नगर परिषद शहपुरा में पदाधिकारियों द्वारा मस्टर पर फर्जी नियुक्तियों...

ड्रग्स और यौन शोषण...

भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण केस में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।...

इंदौर : आज से...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) MP News: नई ‘अगस्त क्रांति, सड़क पर खुद की...

मुजफ्फरनगर : पैरों में...

ड्रोन की अपवाहों के बीच दो युवकों ने ग्रामीणों को डराने के लिए...
Homeमध्य प्रदेशछतरपुर : पति को गोली मारकर सरेआम पत्नी को किया अगवा, इलाके...

छतरपुर : पति को गोली मारकर सरेआम पत्नी को किया अगवा, इलाके में हड़कंप और दहशत

छतरपुर/आजादी के कई दशक बीतने के बाद आज भी बुंदेलखंड में सामंतवाद और दबंगई का बोलबाला है। जहां सामंतियों की दबंगई आये दिन देखने को मिलती है। ताज़ा मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र की अटकोंहा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत पीरा के शुमेडी गांव का है। जहां दर्जनभर से अधिक हथियारबंद लोग कार और बाइकों में सवार होकर आते हैं और सरेआम घर में घुसकर मार-पीट और गोली-बारी करते हुए चले जाते हैं। इस गोलीबारी में गांव का ही हरिराम पाल पिता जगत पाल को गोली लगी है। इतना ही नहीं आरोपी घायल की पत्नी और बच्चों को जबरन उठाकर ले जाता है। जहां अब इस घटना और मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

●यह है वीडियो में

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। गोलियां चल रहीं हैं, लाठी-डंडों से लैस आरोपी आतंक का पर्याय बन हुए हैं। इलाके के लोग दहशत में और डरे हुए हैं। कोई भी इस गोलीबारी के बीच नहीं आना चाह रहा है। सरेआम घटना के बाद आरोपी कट्टे की नोक पर पीड़ित और घायल की पत्नी और बच्चे को ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही गोलियों और फायरिंग की आवाजें आ रही है।

●यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक शुमेडी गांव का ही संजय सिंह राजपूत बोलेरो गाड़ी और बाईकों में अपने 10-15 आरोपी लड़कों को लाठी-डंडों और हथियारों से लेस होकर गांव के ही हरिराम पाल के घर आकर मारपीट और ताबड़-तोड़ फायरिंग करता है। फायरिंग में गोली हरिराम पाल को लगती है जिसमें वह घायल हो जाता है। इतना ही नहीं आरोपी उसकी बीबी और बच्चों को जबरन उठाकर (बोलेरो गाड़ी में) ले जाता है। आरोपी संजय सिंह और उसके साथी फायरिंग करते हुए गाड़ियों से निकल जाते हैं।

●LIVE वीडियो आया सामने

उक्त पूरी घटना का LIVE वीडियो भी सामने आया है जिसमें कि संजय सिंह लाठी, डंडों, हथियारों से लैस होकर दर्जनभर से अधिक आरोपी आते हैं। ताबड़तोड़ फायरिंग/गोलीबारी मारपीट करते हुए घायल हरिराम पाल की पत्नी और बच्चे को लेकर भाग जाते हैं।

●घायल बोला गोली मारकर अर्धनग्न हालत में मेरी पत्नी और बच्चों को उठाकर ले गया

35 वर्षीय घायल हरिराम पाल बताता है कि गांव का ही संजय सिंह राजपूत पिता- पंचम सिंह राजपूत अक्सर मेरे घर के सामने आकर बैठ जाता था और मेरी पत्नी को देखता रहता था। कल ही मैं अपनी पत्नी को उसके मायके से लेकर आया था तो संजय सिंह आकर मेरे दरवाजे पर आकर बैठ गया जो कि गंदी बातें और गंदे इशारे कर रहा था जिसे मेरी भाभी ने देख लिया। मेरी पत्नी ने भी कहा कि कैसे भी करके इसे यहां से भगाओ और यहां आने से मना करो, जिस पर हम लोगों ने उसे जाने के लिए बोला तो वह गाली-गलौच कर लड़ने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। पर आज वह अपने 30-40 गुंडों के लेकर आ गया। उस वक्त मैं और मेरी पत्नी अपने कमरे में थे। पत्नी की तबियत खराब थी और गर्मी भी लग रही थी। वह साड़ी उतारकर लेटी हुई थी बच्चे को दूध पिला रही थी तो उसके ब्लाउज के बटन भी खुले थे। गाली गलौच और गोलियों की आवाज़ सुनकर मैं बाहर निकला तो संजय सिंह था जिसने मुझपर गोली चला दी जो मुझे लगी मैं चिल्लाते हुए भागकर कमरे की तरफ आया और मैंने पत्नी को बताया तो वह बाहर निकली और आरोपी उसे और मेरे बच्चों को अर्धनग्न हालत (पत्नी सिर्फ पेटीकोट पहने थी साड़ी हाथ में लिए थी) को ले गये। गांव में संजय सिंह का आतंक है उसके खिलाफ कोई बोलने को तैयार नहीं है सबको जान का खतरा है। वह मेरी पत्नी और बच्चों को उठाकर ले गया है जाने उनका क्या करेगा। कृपया मेरी बीबी और बच्चों को बचाओ।

●SDOP बोले महिला को सरेआम अगवा कर ले गया

मामले में लवकुश नगर एसडीओपी नवीन दुबे बताते हैं कि घटना लवकुश नगर थाना क्षेत्र की अटकोंहां चौकी की है। आरोपी महिला को अगवा कर ले गया है। पुलिस ने अब तक एक आरोपी को राउंडअप कर लिया है। वहीं महिला और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

●मामला प्रेम प्रसंग का

SDOP नवीन दुबे बताते हैं कि मामला प्रेम प्रसंग का है। उक्त घायल की पत्नी का संजय सिंह से प्रेम प्रसंग था। पहले यह लोग लवकुशनगर में रहते थे जब पति को इस बात (प्रेम प्रसंग) की जानकारी लगी तो वह अपनी पत्नी को लेकर गांव में रहने लगा जिस पर संजय सिंह उसके घर पर गया जहां संजय सिंह ने महिला के पति हरिराम से मारपीट की उसे गोली मारकर घायल किया और उसकी पत्नी को अगवाकर ले गया।

●प्रदेश अध्यक्ष और सांसद VD शर्मा का लोकसभा क्षेत्र

बता दें कि उक्त घटना BJP प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा से सांसद VD शर्मा के लोकसभा क्षेत्र की है, जिससे यह बात स्पष्ट होती है कि जब प्रदेश अध्यक्ष के क्षेत्र में कानून व्यवस्था के यह हाल हैं तो अन्य क्षेत्रों के क्या हालात होंगे।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version