Friday, August 1, 2025

TOP NEWS

नगर परिषद शहपुरा में...

शहपुरा (डिंडोरी) – नगर परिषद शहपुरा में पदाधिकारियों द्वारा मस्टर पर फर्जी नियुक्तियों...

ड्रग्स और यौन शोषण...

भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण केस में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।...

इंदौर : आज से...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) MP News: नई ‘अगस्त क्रांति, सड़क पर खुद की...

मुजफ्फरनगर : पैरों में...

ड्रोन की अपवाहों के बीच दो युवकों ने ग्रामीणों को डराने के लिए...
Homeमध्य प्रदेशछतरपुर : पुलिस ने आदिवासी युवकों के गुप्तांग में डाली मिर्ची, सनसनीखेज...

छतरपुर : पुलिस ने आदिवासी युवकों के गुप्तांग में डाली मिर्ची, सनसनीखेज मामला

MP News: छतरपुर जिले के नौगांव थाना पुलिस पर आदिवासी युवकों के साथ अमानवीय मारपीट और अपमानजनक व्यवहार के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ितों ने दावा किया कि उन्हें चोरी के शक में बिना सबूत पकड़ा, थाने ले जाकर बेरहमी से पीटा गया और गुप्तांग में मिर्च डालकर यातना दी गई।

छतरपुर(Chhatarpur) जिले के नौगांव थाना पुलिस पर आदिवासी युवकों के साथ अमानवीय मारपीट और अपमानजनक व्यवहार के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ितों ने दावा किया कि उन्हें चोरी के शक में बिना सबूत पकड़ा, थाने ले जाकर बेरहमी से पीटा गया और गुप्तांग में मिर्च डालकर यातना दी गई। शनिवार को पीड़ित प्रताप आदिवासी सहित अन्य युवकों ने भीम आर्मी के साथ एसपी कार्यालय के बाहर धरना देकर थाना प्रभारी सहित दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन और सुरक्षा सहित निष्पक्ष जांच की मांग की।

गुप्तांग में मिर्च डालकर अमानवीय यातना

ग्राम धर्मपुरा निवासी प्रताप आदिवासी ने बताया कि 15 जुलाई की शाम वह श्रीराम, रितु, मीरा और बालंदी आदिवासी के साथ शिकारपुरा रोड पर था, तभी नौगांव पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले गई और रात 10:30 बजे पूछताछ के बाद छोड़ दिया। 16 जुलाई को फिर थाने बुलाया और रात 11 बजे तक हिरासत में रखा। 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे उन्हें दोबारा थाने ले जाकर बुरी तरह पीटा।

आरोप है कि पुलिस ने उनके गुप्तांग में मिर्च डालकर(chilli powder in private part) अमानवीय यातना दी और उसी रात गांव जाकर उनके परिजनों से गाली-गलौज भी की। प्रताप का कहना है कि बालंदी नामक युवक की 18 जुलाई से कोई खबर नहीं है।

दोषी पर होगी कार्रवाई

पूछताछ के लिए कुछ लोगों को नौगांव पुलिस ने पकड़ा था, जिन्होंने अमानवीय तरीके से मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई होगी।- अमित मेश्राम, एसडीओपी, नौगांव

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments