Explore the website

Looking for something?

Sunday, December 28, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

बिलासपुर जिले की ग्राम...

बिलासपुर जिले की ग्राम पंचायत अमामुड़ा एवं आश्रित ग्राम खैरझिटी में पदस्थ बिट...

छतरपुर जिला जेल में...

जेलर दिलीप सिंह जाटव को हटाने का आदेश जारी. मामले में मजिस्ट्रेट जांच...

इंदौर में पति ने...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक पति ने...

सतना में सनसनी कांड,...

एनटीवी टाइम न्यूज सतना/ मध्यप्रदेश के सतना से एक ऐसा मामला आया है...
Homeमध्य प्रदेशछतरपुर : बहन ने रची भाई की हत्या की साजिश, 2 साथियों...

छतरपुर : बहन ने रची भाई की हत्या की साजिश, 2 साथियों के साथ पकड़ी गई

छतरपुर जिले में राजनगर पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति को गोली मारने की साजिश रची थी। चार दिन पहले राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नहदौरा में एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। पुलिस ने पीड़ित को तुरंत चिकित्सा केंद्र पहुंचाया। जांच में पता चला कि पीड़ित की चचेरी बहन ने कलावती ने पारिवारिक विवाद के चलते बदला लेने की साजिश रची थी। उसने अपने दो साथियों-दीपक यादव और सोनू उर्फ सुरेंद्र तोमर के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने कलावती (हल्कू आदिवासी की पुत्री), दीपक यादव (जमुना यादव का पुत्र, ग्राम देवरा भापतपुर निवासी) और सोनू उर्फ सुरेंद्र (जय सिंह तोमर का पुत्र, ग्राम शब्दुआ निवासी) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक अवैध पिस्टल, होंडा मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद सामान की कीमत करीब एक लाख रुपये है। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

एसडीओपी खजुराहो प्रभारी नवीन दुबे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और छतरपुर-पन्ना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पीड़ित का इलाज जारी है और मामले की जांच चल रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजनगर, गोयरा थाना प्रभारी, साइबर सेल प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version