Thursday, July 31, 2025

TOP NEWS

जिला प्रशासन एवं वन...

डिंडौरी : 30 जुलाई, 2025जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा वनग्रामों में पात्र...

गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सीबीएसई बोर्ड, लखीमपुर खीरी में...

डायल 100 होगी बंद,...

मध्य प्रदेश में आपातकालीन सेवा देने वाली पुलिस की डायल 100 की जगह...

सागर : पीने के...

सागर शहर के मोतीनगर थाना के प्रभारी ने नशे के खिलाफ एक अलग...
HomeUncategorizedजनसुनवाई में प्राप्त 53 आवेदनों का किया गया त्वरित निराकरण डिंडौरी :...

जनसुनवाई में प्राप्त 53 आवेदनों का किया गया त्वरित निराकरण डिंडौरी : 24 जून, 2025

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी। आवेदकों द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित 53 आवेदन प्रस्तुत किये गए जिनका त्वरित निराकरण किया। जिन आवेदन पत्रों का निराकरण नहीं हो पाया उनके लिए आवेदकों को समय सीमा दी गई। आज जनसुनवाई में मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अनिल कुमार, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिले के विभिन्न ग्रामीणों ने आज जनसुनवाई में आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। जिले में जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए। आवेदिका शबाना बेगम पति समीर खान वार्ड 01 ईमलीकुटी सुबखार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान करने हेतु आवेदन दिया। जिस पर नगर परिषद अधिकारी डिण्डौरी को जांच कर आवास योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। ग्राम कुकर्रामठ समनापुर के ग्रामवासियों ने रोजगार सहायक तुलाराम ठाकुर को हटाने का आवेदन प्रस्तुत किया। ग्रामवासियों ने बताया कि रोजगार सहायक के द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के कार्यों में लापरवाही कर मनमानी की जा रही है। जिसे हटाने की मांग की। कार्यवाही हेतु जनपद पंचायत समनापुर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनपद पंचायत शहपुरा के ग्राम पंचायत ढोढा के मजदूरों के द्वारा इंजीनियर पर खेत-तालाब योजनांतर्गत कार्य में किए गए मजदूरों की मजदूरी राशि का कम मूल्यांकन किए गए। जबकि शासन के द्वारा मजदूरी दर 250 रू. प्रतिदिन मजदूरी निर्धारित की गई है फिर भी संबंधित इंजीनियर के द्वारा 50 रू. प्रतिदिन की दर से भुगतान हेतु मुल्यांकन किया गया है। जिससे तजदूरों की आर्थिक कमजोर हुई है। 250 रू. मजदूरी भुगतान हेतु जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर सीईओ जनपद पंचायत शहपुरा को नियमानुसार जांच कर भुगतान की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत भाजीटोला समनापुर के भारिया जनजातियों के द्वारा जनमन आवास योजना के अंतर्गत आवास बनाए जा रहे थे रूके कार्यों को पूर्ण करने हेतु जनपद समनापुर को निराकरण कर अधूरे आवासों को पूर्ण करने निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत रकरिया के ग्राम बालपुर के ग्रामवासियों के द्वारा जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत कर ग्राम पहुंच मार्ग बनाने की मांग की। कच्चा मार्ग होने के कारण एम्बूलेंश नही आ पाता है जिस कारण से मरीज एवं गर्भवती महिलाओं को 2 से 3 किलो मीटर पैदल चलकर जाना पडता है। जिस पर जनपद पंचायत सीईओ डिण्डौरी को जांच कर समस्या का तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट लीलाराम साहू डिंडोरी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments