Explore the website

Looking for something?

Thursday, December 25, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

खातेगांव में भारी बवाल,अतिक्रमण...

एनटीवी टाइम न्यूज खातेगांव/ खातेगांव से एक बड़ी बवाल की खबर सामने आ...

CG NEWS : होटल...

एनटीवी टाइम न्यूज दुर्ग/ छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में क्राउड होटल में चल...

बैतूल : मुलताई में...

( मुलताई संवाददाता अविनाश तायवाड़े ) पुलिस ने मौके पर...

उज्जैन : छात्रा से...

उज्जैन में एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इसके बाद...
HomeUncategorizedजनसुनवाई में प्राप्त 53 आवेदनों का किया गया त्वरित निराकरण डिंडौरी :...

जनसुनवाई में प्राप्त 53 आवेदनों का किया गया त्वरित निराकरण डिंडौरी : 24 जून, 2025

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी। आवेदकों द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित 53 आवेदन प्रस्तुत किये गए जिनका त्वरित निराकरण किया। जिन आवेदन पत्रों का निराकरण नहीं हो पाया उनके लिए आवेदकों को समय सीमा दी गई। आज जनसुनवाई में मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अनिल कुमार, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिले के विभिन्न ग्रामीणों ने आज जनसुनवाई में आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। जिले में जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए। आवेदिका शबाना बेगम पति समीर खान वार्ड 01 ईमलीकुटी सुबखार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान करने हेतु आवेदन दिया। जिस पर नगर परिषद अधिकारी डिण्डौरी को जांच कर आवास योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। ग्राम कुकर्रामठ समनापुर के ग्रामवासियों ने रोजगार सहायक तुलाराम ठाकुर को हटाने का आवेदन प्रस्तुत किया। ग्रामवासियों ने बताया कि रोजगार सहायक के द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के कार्यों में लापरवाही कर मनमानी की जा रही है। जिसे हटाने की मांग की। कार्यवाही हेतु जनपद पंचायत समनापुर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनपद पंचायत शहपुरा के ग्राम पंचायत ढोढा के मजदूरों के द्वारा इंजीनियर पर खेत-तालाब योजनांतर्गत कार्य में किए गए मजदूरों की मजदूरी राशि का कम मूल्यांकन किए गए। जबकि शासन के द्वारा मजदूरी दर 250 रू. प्रतिदिन मजदूरी निर्धारित की गई है फिर भी संबंधित इंजीनियर के द्वारा 50 रू. प्रतिदिन की दर से भुगतान हेतु मुल्यांकन किया गया है। जिससे तजदूरों की आर्थिक कमजोर हुई है। 250 रू. मजदूरी भुगतान हेतु जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर सीईओ जनपद पंचायत शहपुरा को नियमानुसार जांच कर भुगतान की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत भाजीटोला समनापुर के भारिया जनजातियों के द्वारा जनमन आवास योजना के अंतर्गत आवास बनाए जा रहे थे रूके कार्यों को पूर्ण करने हेतु जनपद समनापुर को निराकरण कर अधूरे आवासों को पूर्ण करने निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत रकरिया के ग्राम बालपुर के ग्रामवासियों के द्वारा जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत कर ग्राम पहुंच मार्ग बनाने की मांग की। कच्चा मार्ग होने के कारण एम्बूलेंश नही आ पाता है जिस कारण से मरीज एवं गर्भवती महिलाओं को 2 से 3 किलो मीटर पैदल चलकर जाना पडता है। जिस पर जनपद पंचायत सीईओ डिण्डौरी को जांच कर समस्या का तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट लीलाराम साहू डिंडोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version