जबलपुर के सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे से जुड़ा मामला. फर्म के पार्टनर अजय सिंह बघेल ने आबकारी विभाग के मुख्य सचिव के नाम शिकायती पत्र लिखकर की मामले में कार्रवाई की मांग.
जबलपुर: जबलपुर के सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे शराब दुकान के कर्मचारियों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. शराब ठेकेदार ने इस मामले की शिकायत आबकारी विभाग के सचिव से की है. ठेकेदार का आरोप है कि सहायक आबकारी आयुक्त ने उसको धमकी दी है कि वह दुकान छोड़ दे वरना उसके खिलाफ केस किए जाएंगे.
पहले सहायक आबकारी आयुक्त फिर विभाग के एक दूसरे कर्मचारी ने की कर्मचारी से मारपीट
इस सीसीटीवी फुटेज में सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे अपने दूसरे साथी अधिकारियों के साथ बरेला की शराब दुकान में दिख रहे हैं. शुरुआत में वह लोगों से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन इसके बाद उन्होंने दुकान में काम करने वाले उपेंद्र मिश्रा के साथ मारपीट शुरू कर दी. पहले सहायक आबकारी आयुक्त ने उसे मारा फिर विभाग के एक दूसरे कर्मचारी ने भी उपेंद्र से मारपीट की. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रही है.
जबलपुर के बरेला में जागृति इंटरप्राइजेज नाम की फर्म के पास में है. इन्होंने 2025-26 का इस दुकान को संचालित करने का ठेका लिया है. इस फर्म के पार्टनर अजय सिंह बघेल ने आबकारी विभाग के मुख्य सचिव के नाम एक शिकायती पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने इस सीसीटीवी फुटेज के साथ यह जानकारी दी है कि वह हर माह शासन को टैक्स चुका रहे हैं, इसके बावजूद अधिकारी हम पर दबाव बना रहे हैं.
ठेकेदार का आरोप, अधिकारी ने दी दुकान बंद कराने की धमकी


17 जुलाई को मैं अपनी दुकान पर नहीं था. इस दौरान सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे अपने साथियों के साथ दुकान पर पहुंचे और हमारे कर्मचारियों को यह धमकी दी कि दुकान को सरेंडर कर दो नहीं तो हम दुकान चलाने नहीं देंगे. उसके बाद कर्मचारियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. उन्होंने ठेकेदार को धमकी दी है कि उसके खिलाफ अवैध शराब बिक्री का मामला बनाकर केस किया जाएगा. साथ ही आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा बनाकर उसकी दुकान को कैंसिल किया जाएगा.
सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे ने अपने दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगवा दिया है, जिसमें लिखा हुआ है कि कोई भी मीडियाकर्मी उनसे सीधे बात नहीं कर सकता. इस घटना के बाद हमने संजीव दुबे से उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए संपर्क किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.