Saturday, August 30, 2025

TOP NEWS

शिवपुरी : नपा अध्यक्ष...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) शिवपुरी की नगरपालिका गायत्री शर्मा पर लगे आरोपों और...

शाजापुर : आजाक थाने...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) Heart Attack: आरक्षक को हार्ट अटैक आते ही तुरंत...

शहडोल में भ्रष्टाचार का...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) शहडोल में गजब की टोपीबाजी, 2500 ईंटों के लिए...

धर्माचार्यों को बाबा बागेश्वर...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) बाबा बागेश्वर ने संत, शंकराचार्यों को दी नसीहत. अपनी...
Homeमध्य प्रदेशजबलपुर : किन्नरों के भेष में छिपा बड़ा राज, पुलिस को देखते...

जबलपुर : किन्नरों के भेष में छिपा बड़ा राज, पुलिस को देखते ही बदलने लगे कपड़े, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

एनटीवी टाइम न्यूज जबलपुर/मध्य प्रदेश की जबलपुर आरपीएफ ने एक अनोखा मामला पकड़कर सभी को चौंका दिया। ट्रेन में नकली किन्नर बनकर यात्रियों से जबरन वसूली करने वाले दो सगे भाइयों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों आरोपी सलवार-सूट पहनकर खुद को किन्नर बताते थे, जबकि असल में दोनों पुरुष हैं।

आरपीएफ को लगातार यात्रियों से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग किन्नर बनकर पैसे वसूल रहे हैं। इसी आधार पर टीम ने कार्रवाई की। जैसे ही आरपीएफ की टीम ट्रेन में पहुंची, दोनों ने जल्दी से सलवार-सूट उतार दिए और सामान्य यात्री बनकर भीड़ में छिपने की कोशिश करने लगे, लेकिन पकड़े गए।

6 महीने से चला रहे थे फर्जीवाड़ा

आरपीएफ थाना प्रभारी राजीव कर्वे के मुताबिक, सोमनाथ-जबलपुर ट्रेन में नरसिंहपुर और श्रीधाम स्टेशन के बीच एक यात्री से जबरन पैसों की वसूली की शिकायत मिली थी। इसके बाद आरपीएफ टीम ने मदन महल स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में पता चला कि आरोपी पन्ना जिले के रहने वाले हैं और वर्तमान में नरसिंहपुर में किराए के मकान में रह रहे थे। पिछले 6 महीनों से ये सतना से इटारसी रूट पर यात्रियों से अवैध वसूली कर रहे थे। रुपए न देने पर यात्रियों के साथ बदसलूकी और मारपीट तक करते थे।

गुरु का नाम आया सामने

पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि दोनों की गुरु काजल किन्नर है, जिसे वे रोजाना 500 रुपये देते थे। इसके अलावा गंगा किन्नर नाम की महिला भी उनके इस गिरोह में शामिल है।

आरपीएफ की जांच जारी

आरपीएफ के मुताबिक, आरोपी पुलिस से बचने के लिए हमेशा सलवार-सूट के अंदर टी-शर्ट और लोअर पहनते थे। चेकिंग के दौरान ये बाथरूम में जाकर कपड़े बदल लेते और सामान्य यात्री बनकर बैठ जाते थे। दोनों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है, जबकि उनके दो अन्य साथियों की तलाश अब भी जारी है।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments