प्रसिद्ध भागवत कथावाचक और सनातन धर्म प्रचारक प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में एक प्रवचन में जीवन की चार अहम बातों को गोपनीय रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि भजन, भोजन, खजाना और यारी- इन चार बातों का सार्वजनिक रूप से प्रचार करने से हानि हो सकती है।
यह टिप्पणी वृंदावन में आयोजित उनके दरबार में एक महिला अनुयायी द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सामने आई। इसका वीडियो उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल ‘भक्ति मार्ग’ पर भी साझा किया गया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रेमानंद महाराज ने उदाहरण देते हुए कहा, “मान लीजिए आपके पर्स में 10 लाख रुपए हैं और आप सबको इसकी जानकारी दे दें, तो मुश्किल से एक घंटे में कोई न कोई तरकीब लगाकर वह पैसा ले जाएगा।” उन्होंने समझाया कि धन, प्रेम या भक्ति जैसे भाव जितना छिपे रहेंगे, उतना ही उनकी रक्षा और वृद्धि होती है।
‘अपने प्रेम को, भजन को, खजाने को छुपाकर रखा जाए’उन्होंने आगे कहा, “ये मर्यादा है कि अपने प्रेम को, भजन को, खजाने को छुपाकर रखा जाए। जितना इन्हें प्रकाशित करेंगे, ये उतना ही क्षीण हो जाएंगे।” महाराज ने यह भी बताया कि अपनी दिनचर्या और साधना को भी सार्वजनिक नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने पर वह नियमितता टूट जाती है।