एनटीवी टाइम न्यूज/ एक ओर जहां बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन की खबरें आ रही हैं, वहीं दूसरी उनकी बेटी व एक्ट्रेस ईशा देओल का कहना है कि एक्टर की तबीयत स्थिर है। वह अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पिता की हेल्थ को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और लोगों से झूठी खबरें ना फैलाने की अपील की है।

ईशा देओल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर पिता धर्मेंद्र की सेहत को लेकर लिखा, ‘मीडिया बहुत ज्यादा एक्टिव हो गया है और झूठी खबरें फैला रहा है। मेरे पिता की हालत स्थिर है और वे ठीक हो रहे हैं। आप सभी से रिक्वेस्ट है कि हमारे परिवार को प्राइवेसी दें। पापा के जल्दी ठीक होने के लिए दुआओं के लिए धन्यवाद।’

ईशा देओल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर पिता धर्मेंद्र की सेहत को लेकर लिखा, ‘मीडिया बहुत ज्यादा एक्टिव हो गया है और झूठी खबरें फैला रहा है। मेरे पिता की हालत स्थिर है और वे ठीक हो रहे हैं। आप सभी से रिक्वेस्ट है कि हमारे परिवार को प्राइवेसी दें। पापा के जल्दी ठीक होने के लिए दुआओं के लिए धन्यवाद।’

बता दें, ईशा से पहले हेमा मालिनी ने भी धर्मेंद्र की सेहत को लेकर पोस्ट किया था और लिखा था- ‘मैं धरम जी के बारे में चिंता करने के लिए सभी का धन्यवाद करती हूं, जो अस्पताल में निगरानी में हैं। उनकी लगातार निगरानी की जा रही है और हम सब उनके साथ हैं। मैं आप सभी से उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना करने का अनुरोध करती हूं।’

बता दें, धर्मेंद्र को हाल ही में सांस लेने की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तभी से उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। वे 31 अक्टूबर से अस्पताल में भर्ती हैं।


