ट्रांसफार्मर से लाखों का तांबा चोर ले गए
इंदौर 24 दिसंबर चोरों ने ट्रांसफार्मर खोलकर 2500 किलो तांबा चुरा कर ले गए। जिसकी कीमत लगभग 12 लख रुपए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना तिरुमला हंस रेडीमेड पार्क न्यू रामनगर की है। फरियादी राजेश प्रताप श्याम लाल अग्रवाल निवासी नंद नगर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह 22 दिसंबर की सुबह 10:00 बजे काम करने पहुंचे तो वहां पर ग्रेड का काम करने वाले कर्मचारियों ने आकर मुझे बताया मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिक बोर्ड ग्रिड का जहां पर काम चल रहा है उसमें लगे ट्रांसफार्मर खोल कर अज्ञात व्यक्ति उसमें लगा हुआ तांबा 2500 किलो कीमत 12 लख रुपए की चुराकर ले गए। बाणगंगा पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया।
बॉक्स
दो घरों के ताले तोड़े
फरियादी अनिरुद्ध पिता ओमप्रकाश मेहता निवासी परस्पर कॉलोनी के यहां चोरी की घटना हुई। ताला तोड़कर चोर 4 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवर चुराकर ले गए। इसी प्रकार महालक्ष्मी नगर में रहने वाले राहुल पिता हरीश सिंह सिसोदिया के यहां चोरी की घटना हुई। राहुल के मुताबिक चोर 53 हजार रुपए नगदी सहित 3 लाख के जेवर चुरा कर ले गए। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया।
बॉक्स
गोदाम और दुकान को बनाया निशाना
फरियादी राजेंद्र गोयल की एसडीए कंपाउंड स्थित गोदाम का ताला तोड़कर चोर 3 लाख से अधिक का सामान चुरा कर ले गए। फरियादी मनोज मंगवानी की सिंधी कॉलोनी स्थित जनरल स्टोर में चोरी की घटना हुई। मनोज के मुताबिक एक लाख से अधिक का सामान चोर ले गए।
ट्रांसफार्मर से लाखों का तांबा चोर ले गए
RELATED ARTICLES