डबरा/मध्य प्रदेश के डाबरा के पिछोर थाना क्षेत्र के सकतपुरा गांव के पास मंगलवार देर रात तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने हथियार की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
ग्राम गोहिंदा निवासी सपना बघेल (22) अपने देवर छोटू बघेल के साथ इंदरगढ़ से लौट रही थी, तभी अपाचे बाइक पर सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को रोका। बदमाशों ने पहले छोटू से मारपीट की और फिर कट्टा दिखाकर सपना बघेल से सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए।

लूट में मंगलसूत्र, हार, टॉप्स, अंगूठी, करधनी, झुमकी, चांदी की पायल व बिछिया शामिल हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बलविंदर ढिल्लन मौके पर पहुंचीं और बदमाशों की तलाश के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई। पुलिस जांच जारी है।