Explore the website

Looking for something?

Friday, August 1, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

डबरा : नंगे पाव...

पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को बाढ़ से प्रभावित कोटरा...

छिंदवाड़ा : नदी में...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना कोलाढाना बोदरी नदी में नहाने...

इंदौर में गांजा तस्करी...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में क्राइम ब्रांच ने...

जबलपुर से रायपुर तक...

जबलपुर से रायपुर तक 3 अगस्त से चलेगी पहली इंटरसिटी, एक चेयर AC...
Homeमध्य प्रदेशतुलजा भवानी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज देवकते द्वारा महिला सदस्यों...

तुलजा भवानी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज देवकते द्वारा महिला सदस्यों से अभद्रता करने के विरोध में ज्ञापन सौंपा

जिला बैतूल

तुलजा भवानी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज देवकते द्वारा महिला सदस्यों से अभद्रता करने के विरोध में ज्ञापन सौंपा

सिटी रिपोर्टर ✍️अविनाश तायवाड़े

मुलताई। माँ तुल्जा भवानी क्षत्रिय मराठा समाज जन कल्याण समिती खरसाली रोड मुलताई में पदस्त अध्यक्ष मनोज देवकते निवासी मुलताई, तह. मुलताई, जिला बैतूल
माँ तुल्जा भवानी जन कल्याण समिती का पुर्व वर्षो से विवरण प्राप्त नहीं हुआ हैं।
.अध्यक्ष मनोज देवकते के द्वारा संचालित माँ तुल्जा भवानी जन कल्याण समिती में न तो कोई दान की जा रही राशि का हिसाब मौजूद है और ना ही किसी प्रकार से रजिस्टर मेन्टेन किया जा रहा है। पूर्व मे भी किसी प्रकार की जानकारी सदस्यगणो को नही दी जा रही थी एवं माँ तुल्जा भवानी जन कल्याण समिती के द्वारा कोई कार्य किया जाता है, तो उसकी जानकारी भी किसी सदस्य को नही दी जाती है एवं आय एवं व्यय का कोई हिसाब एवं जानकारी किसी भी सदस्य को नहीं दी जाती है।
.अध्यक्ष मनोज देवकते एवं अन्य व्यक्ति शराब पिकर मंदिर परिसर में आकर बैठते है जिससे सभी कि आस्ता को ठेस पहुँचती है।
समिती कि महिलाओ द्वारा हिसाब मांगने पर उनके साथ अभद्रता कि जाती है। एवं किसी प्रकार कि जानकारी प्रदान नही कि जाती है एवं महिलाओ का आरोप अध्यक्ष पर है कि उनके द्वारा लाखो रूपये का चंदा प्राप्त होता है जिसका हिसाब-किताब व मंदिर कि कोई मरम्मत नही कि जाती है। एवं पुरा चंदा जो जमा होता है जिसका कोई हिसाब नही है ना कोई रसिद है न ही कोई रजिस्टर मेंटेन किया जाता है। यह कि उनके द्वारा चंदे में जमा राशि का निजी उपयोग किया जाता है। माँ तुल्जा भवानी क्षत्रिय मराठा समाज जन कल्याण समिती का खाता कमांक 60434988432 आई.एफ.सी. कोड. MAHB0000839 है जिसकी जाँच कर मां तुल्जा भवानी महिला मंडल कि महिलाओ को जानकारी दी जाए एवं महिला सदस्यों ने उचित कार्यवाही की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version