Friday, March 14, 2025

TOP NEWS

PANNA : मातम में...

घर में सो रहे टीचर की बेरहमी से हत्या, चार बच्चों के सिर...

SEHORE : मिनटों में...

गर्मी का मौसम आते ही ग्रामीण अंचलों में आगजनी की घटना देखने को...

UJJAIN : उज्जैन में...

उज्जैन के महाकाल मंदिर में होली का त्योहार परंपरा अनुसार हर्षोल्लास से मनाया...

होली पर भद्रा का...

दीपक तिवारीहोली पर भद्रा का साया रहने से आज रात 11 बजकर 27...
Homeदेश'दाने-दाने में केसर के दम' पर आपत्ति, उपभोक्ता आयोग ने 3 फिल्म...

‘दाने-दाने में केसर के दम’ पर आपत्ति, उपभोक्ता आयोग ने 3 फिल्म अभिनेताओं और कंपनी को नोटिस देकर किया तलब

दीपक तिवारी
कोटा: पान मसाला निर्माता एक कंपनी को ‘दाने-दाने में केसर का दम’ बताना भारी पड़ सकता है. इस दावे पर कोटा के भाजपा नेता और सीनियर एडवोकेट ने एक याचिका दायर की थी. जिस पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने कंपनी और तीन अभिनेताओं को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही तलब भी किया गया है. इसमें फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन के साथ पान मसाला निर्माता कंपनी को भी पार्टी बनाया है.
सीनियर एडवोकेट विवेक नंदवाना ने बताया कि उन्होंने एडवोकेट और भाजपा नेता इंद्र मोहन सिंह हनी के साथ धारा 89 उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत एक प्रकरण न्यायालय में दायर किया है. उन्होंने बताया कि पान मसाले में दाने-दाने में केसर का दम बताया जाता है, लेकिन केसर इतनी महंगी है कि जिसे पान मसाला में मिलाया नहीं जा सकता है. उनका कहना है कि केसर लाखों रुपए की आती है. पान मसाला जिस दर से बेचा जा रहा है, उस दर के अनुसार केसर मिलाने पर काफी महंगा होगा.
दूसरी तरफ साइंटिफिक जांच में भी इसमें मिलाने के पुख्ता प्रमाण भी नहीं दिए गए हैं. जबकि इसी तरह का प्रचार कर युवा व अन्य वर्ग को भ्रमित किया जा रहा है. उन्हें पान मसाला जैसा उत्पाद खाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. एडवोकेट नंदवाना ने बताया कि इन पर चेतावनी इतने छोटे शब्दों में है कि उसे पढ़ा जाना संभव नहीं है. इस परिवाद पर आयोग के अध्यक्ष अनुराग गौतम ने अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, शाहरुख खान व पान मसाला के निर्माता को नोटिस जारी कर, उपभोक्ता न्यायालय में तलब किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments