( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
- मध्यप्रदेश के धार जिले के सिंघाना से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका कविता कोचे पर शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने के गंभीर आरोप लगे है। शराबी मैडम का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
धार/मध्यप्रदेश के धार जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका कविता कोचे पर शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने के गंभीर आरोप लगे है। विद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से दी गई लिखित शिकायत में उल्लेख किया गया है कि कविता कोचे आए दिन शराब के नशे में विद्यालय आकर स्टाफ एवं विद्यार्थियों के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग करती है, जिससे विद्यालय का वातावरण प्रभावित हो रहा है। शराबी मैडम का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शराबी शिक्षिका का वीडियो आया सामने
सोशल मीडिया पर शराबी टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है। शिक्षिका कविता कोचे नशे की हालत में स्कूल में हंगामा करती नजर आ रही है। बता दें कि, हैरान करने वाला ये पूरा मामला धार जिले की मनावर तहसील मनावर ग्राम सिंधाना प्राथमिक विद्यालय का है। विद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकों ने विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका कविता कोचे के खिलाफ लिखित शिकायत की है। शिकायत के साथ प्रस्तुत पंचनामे पर विद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों के हस्ताक्षर भी संलग्न हैं। शिक्षकों का कहना है कि कोचे मैडम का यह व्यवहार न सिर्फ स्कूल के अनुशासन को ठेस पहुंचा रहा है, बल्कि बच्चों के मानसिक विकास और अनुशासन पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है।
उचित कार्रवाई की मांग
विद्यालय स्टाफ के अनुसार यह स्थिति पिछले कई दिनों से लगातार बनी हुई है। कई बार मौखिक समझाइश के बावजूद शिक्षिका कविता कोचे के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ। इस गंभीर मामले को लेकर अब प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।