Explore the website

Looking for something?

Monday, January 26, 2026

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

ग्राम पंचायत मालपुर में...

डिंडोरी जिले के शाहपुरा जनपद के ग्राम पंचायत मालपुर में आज नर्मदा जयंती...

ग्राम पंचायत मालपुर में...

डिंडोरी जिले शाहपुरा जनपद की ग्राम पंचायत मालपुर में आज नर्मदा जयंती के...

ग्राम पंचायत मालपुर में...

डिंडोरी जिले शाहपुरा जनपद की ग्राम पंचायत मालपुर में आज नर्मदा जयंती के...

कुल्‍हाडी मारकर  हत्‍या करने...

डिण्‍डौरी:- मीडिया सेल प्रभारी अभियोजन अधिकारी श्री मनोज कुमार वर्मा, जिला डिण्‍डौरी द्वारा...
Homeमध्य प्रदेशधार : भारत रत्न डॉ अंबेडकर जी के व्यतित्व पर संगोष्ठी का...

धार : भारत रत्न डॉ अंबेडकर जी के व्यतित्व पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ

( संवाददाता राहुल सेन )

  • बाबा साहब ने दलितों और वंचितों के सम्मान के लिए हमेशा काम किया – सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी
  • कांग्रेस ने बाबा साहब आंबेडकर को संविधान सभा का प्रमुख नहीं बनने दिया – डॉ निशांत खरे

धार। भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 135 वीं जयंती के उपलक्ष्य में अंबेडकर जी के व्यतित्व, कृतित्व और राष्ट्रनिर्माण में उनके अमूल्य योगदान को लेकर जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन मंगलवार को धार के इंदौर नाका स्थित ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता देवास – शाजापुर लोकसभा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी एवं पूर्व युवा आयोग अध्यक्ष डॉ निशांत खरे ने संबोधित किया। इस दौरान भाजपा संगठन संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम भाजपा जिला अध्यक्ष महंत निलेश भारती विधायक श्रीमती नीना वर्मा संगोष्ठी टोली सदस्य महेंद्र सिंह चाचू बना अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनमचंद फकीरा मंचासीन रहे। अतिथियों ने सर्व प्रथम भारतमाता संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर जी,पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्जवलित कर संगोष्ठी का विधिवत आरंभ किया।स्वागत उद्बोधन में निलेश भारती ने कहा कि भाजपा ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के सपने को साकार करने का काम कर रहे है ।

मुख्य वक्ता सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि आज संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान संगोष्ठी में पधारे वरिष्ठ जन और मातृशक्ति का में अभिनंदन करता हुं ।धार महू लोकसभा के लोगो के लिए बड़े गर्व की बात है की डॉ अंबेडकर जी का जन्म आपके संसदीय क्षेत्र अंबेडकर नगर महू में हुआ। बाबा साहब ने दलितों और वंचितों के सम्मान के लिए हमेशा काम किया है। कांग्रेस बाबा साहब के नाम पर घड़ियाली आसू बहाने का काम किया । कांग्रेस ने हमेशा ही बाबा साहब का अपमान किया है। संसद में भी बाबा साहब के नाम पर कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहाती हैं।

बाबा साहब ने भारत में रहने वाले हर वर्ग के लिए काम किया है। बाबा साहब समान नागरिक संहिता के पक्ष में थे परंतु देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के कारण हिंदू कोड बिल लागू नहीं होने दिया । नेहरू के कारण बाबा साहब ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस ने बाबा साहब को अपमानित करने का कोई अवसर नहीं छोड़ा । बाबा साहब को भारत रत्न देने का काम भाजपा की सरकार ने किया है। बाबा साहब के नाम से पंच तीर्थों के निर्माण का काम भाजपा की सरकार ने मोदी जी के नेतृत्व में किया है। आज महू नागपुर लंदन दिल्ली और मुंबई को पंच तीर्थ से पहचान मिली है। कांग्रेस ने दिल्ली में बाबा साहब की अंत्येष्टि के लिए स्थान तक नहीं दिया l

मुख्य वक्ता डॉ निशांत खरे बाबा साहब की प्रतिभा को देखते हुए बड़ौदा गायकवाड़ ने आगे की पढ़ाई के लिए लंदन भेजा। उस यूनिवर्सिटी के 100 वर्ष पूरे होने पर 100 प्रतिभावान विद्यार्थियों की सूची बनी जिसमें बाबा साहब का नाम सबसे ऊपर रखा गया । कांग्रेस ने बाबा साहब आंबेडकर को संविधान सभा का प्रमुख नहीं बनने दिया। बाबा साहब का दिया संविधान कांग्रेस ने 90 से अधिक बार बदला है ।

राघवेंद्र गौतम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब का हमेशा से सम्मान करती रही हैं। कांग्रेस ने बाबा साहब के नाम का उपयोग किया कांग्रेस ने बाबा साहब का सम्मान कभी नहीं किया । देश और दुनिया में सम्मान बढ़ाने का काम संघ और भाजपा ने किया है।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि संगोष्ठी के दौरान अनुसुचित जाति वर्ग के विशिष्ट जानो का शाल श्रीफल और डॉ अंबेडकर के प्रतीक चिंह भेट कर सम्मान किया गया जिसमें किशोर नाथ जी महाराज गेंदालाल फकीरा रामसिंह वर्मा रमेश मेवाड़ श्याम खोड़े मुरलीधास कैलाश पंसोरिया जमुना बाई राजाराम चौहान सीताराम सोनार्थी डॉक्टर सौरभ बौरासी बीएल चौहान भारत सोलंकी शंकर लाल डामेचा जमनालाल सोलंकी समेत अनेक समाजजन शामिल थे।

इस अवसर पर डॉक्टर वकील व्यापारी भूतपूर्व सैनिक सामजिक संगठन का प्रतिनिधित्व करने वाले सेवा निवृतमान शासकीय कर्मचारी उपस्थित थे। संगोष्ठी का संचालन अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री ज्वाला सौलंकी व आभार रतन पंवार ने माना। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version