निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण 16 सितंबर से प्रारंभ जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने मापदंडों के अनुरूप प्रतिभागियों का चयन कर नामांकित करने दिए निर्देश
कटनी से रिपोर्टर सतेंद्र जैन
कटनी (9 सितंबर) – निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों का चार दिवसीय जिला एवं जनपद स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (TOT) 16 सितंबर से 19 सितंबर 2025 तक महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज संस्थान मध्यप्रदेश आधारताल जबलपुर में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले की प्रत्येक जनपद पंचायत से एक महिला मास्टर ट्रेनर्स का चयन निर्धारित मापदंडों का पालन करते हुए प्रतिभागियों का चयन करने के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए हैं। जारी पत्र के मुताबिक नामांकित प्रतिभागियों को न्यूनतम 3 से 5 वर्ष का प्रशिक्षण का अनुभव, पंचायतीराज तंत्र की सम्यक समझ, 73 वें संविधान संशोधन के प्रावधानों में लैंगिक संवेदनशीलता एवं समानता के प्रति प्रतिबद्धता, अनुभावत्मक शिक्षण विधियों का सक्रिय प्रयोग, ऊर्जा एवं नवोन्मेषी नेतृत्व क्षमताएं आदि होनी चाहिए। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण हेतु संस्थान में आयोजित जिला एवं जनपद स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण 16 सितंबर से 19 सितंबर 2025 की अवधि हेतु प्रतिभागियों को निर्धारित मापदंडों के अनुसार नामांकित कर सूची उपलब्ध कराए।


