

राष्ट्रीय चेतना से युक्त शिक्षा प्रणाली की ओर एक सशक्त कदम
*पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (CBSE)*, लखीमपुर खीरी में विद्या भारती की प्रांतीय योजना के अंतर्गत मासिक *आचार्य दक्षता वर्ग* का सफल आयोजन किया गया। प्रत्येक माह के अंतिम चरण में आयोजित होने वाला यह वर्ग विद्यालय स्तर पर *आचार्यों के बौद्धिक, सांस्कृतिक व संगठनात्मक विकास* की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के *प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान ने मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन* कर किया। तत्पश्चात विभिन्न सत्रों में आचार्यों को निम्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया:
*प्रातः स्मरण* – आचार्य अभिषेक मिश्रा द्वारा
*एकात्मता स्तोत्र* – आचार्य श्रीधर मौर्य द्वारा
*चार आयाम पर परिचर्चा:*
*पूर्व छात्र परिषद* – आचार्य मंजुल शुक्ला द्वारा
*संस्कृति बोध परियोजना* – आचार्य रजनीश दीक्षित द्वारा
*विद्युत परिषद* – आचार्य अजय त्रिपाठी द्वारा
*क्रियाशोध* – आचार्य संजय द्विवेदी द्वारा
*भोजन मंत्र का अभ्यास* – आचार्या बहन अर्चना द्वारा
*वंदना अभ्यास* – आचार्य बहन रिचा, प्रीति व स्वाति द्वारा
*विषयशः योजना* – प्रधानाचार्य श्री अरविंद सिंह चौहान द्वारा
*द्वितीय मासिक परीक्षा एवं अर्धवार्षिक पाठ्यक्रम* पर विस्तार से चर्चा
*आचार्य नोट्स की समीक्षा*
कार्यक्रम का *संचालन एवं समापन वरिष्ठ आचार्य श्री संजय द्विवेदी* के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। *समापन संघ प्रार्थना के साथ किया गया।*
यह मासिक आचार्य दक्षता वर्ग विद्यालय में कार्यरत *आचार्यों को राष्ट्र चेतना से परिपूर्ण शिक्षा प्रणाली के निर्माण हेतु निरंतर प्रेरित करता है तथा उनके सर्वांगीण विकास* का आधार बनता है।