Sunday, November 2, 2025

TOP NEWS

जैसलमेर के रिसोर्ट में...

राजस्थान में जैसलमेर जिले के सम सैंड ड्यून्स क्षेत्र में एक निजी रिसोर्ट...

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन...

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, दो अधिकारियों पर निलंबन की...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता माह के अवसर पर जिला डिण्डौरी में 28 अक्टूबर...

इंदौर BJP में हंगामा,...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के भीतर बगावत खुलकर...
Homeमध्य प्रदेशपार्षद गुलाम हुसैन के सम्मान में आल इंडिया मुशायरा सम्पन्न

पार्षद गुलाम हुसैन के सम्मान में आल इंडिया मुशायरा सम्पन्न

पार्षद गुलाम हुसैन के सम्मान में आल इंडिया मुशायरा सम्पन्न

जबलपुर संभाग ब्यूरो चीफ विमल चौबे के साथ/कादर खान की रिपोर्ट

देश भर के नामवर शायरों ने सारी रात बिखेरा जलवा
दिल को सबके लिए पत्थर बना के रक्खा है, सिर्फ मेरी याद को ज़ेवर बना के रक्खा है.
जबलपुर. कभी देश की आज़ादी में अहम भूमिका निभाने वाले शायर आज भी देश में सदभावना की अलख जगाकर
गंगा जमुनी तहज़ीब को रोशन कर रहे हैं. जबलपुर के बहोराबाग में आयोजित किए गए आल इंडिया मुशायरे में देश भर से आए शायरों ने वतनपरस्ती और सदभाव की ऐसी लो जलायी, कि सुनने वाले सारी रात वाह वाह करते रहे. पार्षद गुलाम हुसैन के सम्मान में आयोजित मुशायरे का आगाज़ जेडीए के पूर्व उपाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी मुहम्मद कदीर सोनी ने शमा अफ़रोज़ी से किया. पूर्व मंत्री विधायक लखन घनघौरिया ने बतौर मेहमाने ख़ास मुशायरे को रौनक बख्शी. उन्होंने कहा शायर हमेशा से समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम करते रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी मुहम्मद गुलाम राईन भूरे पहलवान, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा,जय घनघौरिया, रत्नेश अवस्थी, यश घनघौरिया, सरदार हामिद हुसैन,सरदार हाजी अब्दुल हकीम बाबा, अशरफ मंसूरी, आमीन कुरैशी, अयाज़ राईन, हाजी मकबूल अहमद रज़वी,
याकूब अंसारी, हाजी मुईन खान,वकील अंसारी, गुडडू नबी, राजू लईक, अख्तर अंसारी, रईस अहमद अंसारी, ताहिर अली, फिरोज़ अंसारी, शाकिर कुरैशी, मजहर उस्मानी, मुबीन पहलवान, आदि बतौर अतिथि मंचासीन रहे. शायर इज़हार जबलपुरी
ने नाते पाक पेश कर मुशायरे की शुरूआत की. सतलज राहत इन्दौरी ने निज़ामत की. उन्होंने कहा- दिल को सबके लिए पत्थर बना के रक्खा है, सिर्फ मेरी याद को ज़ेवर बना के रक्खा है. यूपी की डाॅ. सबा बलरामपुरी ने एक के बाद एक शेर से श्रोताओं में हलचल मचा दी. उन्होंने कहा- तुम आग लगाओगे, हम आग बुझायेंगे. वोह काम तुम्हारा था, यह काम हमारा है. दिल्ली की युवा शायरा इल्मा हाशिमी ने अपने शेर से लोगों की खूब वाहवाही लूटी- ऐसे जाने लगा मुझे वोह दिलासा देकर, जैसे बच्चे को जाए कोई खिलौना देकर. सारे हमयार वफ़ादार नहीं होते हैं, मुझको समझा ही दिया दोस्त ने धोखा देकर. इसके बाद बहरीन से आए अनवर
कमाल, ताहिर फ़राज़ रामपुर, हामिद भुसालवी, तबरेज़ मुनव्वर राणा लखनऊ, आरिफ़ सैफ़ी हैदराबाद आदि नामवर शायरों ने अपने दिलकश कलामों से सारी रात हजारों श्रोताओं को बांधे रखा.
स्थानीय शायर मकबूल जफ़र, मन्नान फ़राज़, अशोक झारिया, नवाब कौसर, जावेद नाज़ और रियाज़ हकीमी ने भी समां बांधा.
पार्षद को दिया सेवा रत्न
राजनीति में रहकर पीड़ित मानवता की सेवा करने वाले पार्षद गुलाम हुसैन को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सेवा रत्न सम्मान से नवाजा गया . विधायक लखन घनघौरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी मुहम्मद कदीर सोनी सहित अन्य अतिथियों ने उन्हें सम्मान पत्र प्रदान किया. कार्यक्रम में सरदार हामिद हुसैन, सरदार अब्दुल हकीम बाबा , सरदार अयाज राईन, सरदार हाजी मुईन खान के साथ ही बुज़ुर्ग शायर अनवर निज़ामी, नियाज़ अहमद मजाज़, हाजी सगीर फ़रोग, इरफान झांसवी व असलम माजिद की दस्तारबंदी की गयी.
सालों याद रखा जाएगा मुशायरा
रात 11 बजे से रात के आखिरी पहर तक चला आल इंडिया मुशायरा अपनी कामयाबी के सालों याद रखा जाएगा. इस मुशारे को सुनने के लिए जिस तरह से लोगों की भीड़ उमड़ी वोह इस बात का प्रमाण है पाश्चात्य संस्कृति के इस दौर में भी मुशायरे का क्रेज बरकरार है.
इनकी मौजूदगी उल्लेखनीय रही- मुशायरे को कामयाब बनाने में सादिक अली, हसीब खान, टीपू सुल्तान, हाजी शाहिद, शमीम, बब्लू, इमरान, तौफीक, अशरफ राइन, मोहसिन, मोनू, ज़ैद, एजाज़, शासरूख, इकबाल, गोलू, खालिक, रिंकू, अफसर, नरेन्द्र सतनामी, मोहसिन,सैफ, जीशान, शाहरूख, जुनैद, समीर आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
धन्यवाद
भवदीय
(गुलाम हुसैन)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments