कटनी बड़गांव
पैदल शारदा मां के मैहर पवन स्थान पर लगातार 12 वर्षों से लग रहे सागर के हाजिरी स्थानीय शासन प्रशासन नहीं दें रहा ध्यान
रिपोर्टर सतेंद्र जैन
कटनी जिला के बड़गांव उपतहसील मे माता रानी तो नहीं स्थानीय शासन प्रशासन ले रही परीक्षा माता रानी के भक्तों की फोटो में साफ नजर आ रहा चिलचिलाती धूप में किस तरह रोड में बैठे माता रानी के भक्त निरंतर 12से पदयात्रा कर रही सागर जिला की टोली बड़गांव में सरकार लाखों रुपए खर्च कर सकती है बोर्ड लगाने में बैनर लगाने लेकिन बात धर्म की हो तो शारदा माता रानी के भक्तों के लिए निशुल्क पानी तक की व्यवस्था नहीं है लेकिन यह भी तो माता रानी के भक्त हैं कहां हार मानने वाले आज बरसे या पानी रोकने वाले नहीं निरंतर 12 वर्षों से पदयात्रा कर रहे माता रानी के ऊपर भाव श्रद्धा त्याग समर्पण उत्सव पूर्वक साथ जय माता रानी के नारे लगाते हुए कदम आगे की ओर खिसकते जाते हैं जब माता रानी के भक्तों से एन टीवी की टीम ने बात की तो माता भक्तों ने बताया रास्ते में पानी स्नान रोकने की कोई व्यवस्था नहीं रहती देवकीनंदन सेन धर्मेंद्र हेमराज देवकांत भूपेंद्र सहित समस्त टोली के सदस्य उपस्थित रहे रहली सागर इनके द्वारा बताया गया रास्ते में अनेकों भक्तों से प्रेम भेंट एवं वार्ता होती है समस्त भक्तगण वार्ता के दौरान अपना परिचय देते हैं इस दौरान सफर कर रहे भक्तगण कोई भोपाल तो कोई विदिशा कोई बिना तो कोई सागर तो कोई दमोह कोई होशंगाबाद कोई रहली कोई राजगढ़ कोई ब्यावर कोई मक्सी कोई पचोर कोई शाजापुर कोई सारंगपुर कोई पनवाड़ी अलग-अलग जगह माता रानी के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए अपनी यात्रा का शुभारंभ करते हैं लेकिन इस स्थिति में घन घोर बारिश होने लगे तो इन माता रानी के भक्तों के लिए छत की व्यवस्था नहीं रहती इन शारदा मां भक्तों ने अपने लिए नहीं उन भक्त गणों के लिए जो मैहर मां शारदा के दरबार में पदयात्रा करके निरंतर कई वर्षों से अपनी हाजिरी लगाने जाते हैं कम से कम प्रदेश एवं स्थानीय शासन प्रशासन नहाने धोने पीने के पानी एवं रोकने की व्यवस्था तो कर ही सकती है हालांकि सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार यह बताया गया हम लोग अपनी पर्याप्त व्यवस्था से आते हैं रास्ते में कोई मिल जाए तो उसकी भी मदद कर सकते हैं लेकिन निरंतर 24 घंटा यहां मां शारदा भक्तों की कतार लगी रहती सभी जगह हमारी टोली की भेंट हो सके यह संभव तो नहीं इसीलिए उन माता भक्तों के लिए यह है गुहार लगा रहे हैं जो कभी परेशानी में आ जाते हैं जय माता रानी की
