( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक आदिवासी को एक शख्स ने बीच सड़क पर दनादन थप्पड़ मारे हैं। इसको लेकर जयस में आक्रोश था। जब उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी आरोपी गिरफ्तार हुआ।
एनटीवी टाइम न्यूज/बड़वानी में एक आदिवासी शख्स की सरेआम पिटाई का मामला सामने आया है। जिसके बाद जयस ने कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। पुलिस ने एक्शन लेते हुए केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बड़वानी कोतवाली प्रभारी दिनेश कुशवाहा ने बताया कि पाटी थाना क्षेत्र के पलवट निवासी कन सिंह जमरे की शिकायत पर जूस बेचने वाले बलवंत चौहान के विरुद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2) और 351(3) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया गया। उसे नोटिस पर गिरफ्तार कर जमानत दे गई है।
गन्ने के जूस को लेकर हुआ बवाल
शिकायत के मुताबिक कन सिंह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मजदूरी के लिए ग्राम छपरी जा रहा था। इसी दौरान बड़वानी के कारंजा चौराहे पर गन्ने का जूस लेने के दौरान आरोपी ने अपशब्द का प्रयोग कर उसकी पिटाई की। उसका आरोप था कि उसके बच्चों ने बलवंत के पड़ोस की गन्ने के जूस की दुकान पर जूस पीने की मांग की थी। उसके मना करने पर बलवंत ने यह समझा कि वह उसके ग्राहक दूसरे की दुकान पर भेज रहा है।
आरोपी ने दी सफाई
दूसरी ओर अनुसूचित जाति वर्ग के दुकानदार बलवंत का कहना था कि कन सिंह अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा था। यह दृश्य उससे देखा नहीं गया और बीच बचाव का प्रयास किया और उसे छुड़ाकर अलग कर दिया। कन सिंह ने इसे गलत माना और उसके साथ विवाद कर लिया। इसके चलते उसने कन सिंह की पिटाई कर दी। घटना का वीडियो वायरल होने पर जय आदिवासी युवा संगठन (जयस) ने कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।


