Explore the website

Looking for something?

Monday, November 3, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

जैसलमेर के रिसोर्ट में...

राजस्थान में जैसलमेर जिले के सम सैंड ड्यून्स क्षेत्र में एक निजी रिसोर्ट...

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन...

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, दो अधिकारियों पर निलंबन की...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता माह के अवसर पर जिला डिण्डौरी में 28 अक्टूबर...

इंदौर BJP में हंगामा,...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के भीतर बगावत खुलकर...
Homeदेशबीजापुर में DRG जवानों ने साजिश को ऐसे किया नाकाम,'बीयर बम' से...

बीजापुर में DRG जवानों ने साजिश को ऐसे किया नाकाम,’बीयर बम’ से जवानों को उड़ाना चाहते थे नक्सली !

  • छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा पहाड़ी के इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ लगातार सातवें दिन भी जारी है. इस बीच जवानों को बीयर बम से उड़ाने की नक्सलियों की साजिश को नाकाम करने में सफलता मिली है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा पहाड़ी के इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ लगातार सातवें दिन भी जारी है. इस बीच जवानों को बीयर बम से उड़ाने की नक्सलियों की साजिश को नाकाम करने में सफलता मिली है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जिसमें जवान नक्सलियों के लगाए गए बीयर बम को डिफ्यूज करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि बीजापुर में उसूर के घने जंगलों, खासकर कर्रेगुट्टा और दुर्गम राज गुट्टा इलाके में जवानों ने बड़ा ऑपरेशन चला रखा है. छत्तीसगढ़ सरकार का दावा है कि ये नक्सलियों पर अंतिम प्रहार है. इस समय हिड़मा और देवा जैसे खतरनाक नक्सल कमांडरों को घेरा जा चुका है. इस अभियान में सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और ग्रेहाउंड फोर्स के हजारों जवानों की तैनाती की गई है. शनिवार को गलग़म के जंगलों में हुआ IED ब्लास्ट में एक DRG जवान घायल हुआ था उसका गलगम CRPF कैंप में इलाज चल रहा है.

जमीन से खोदकर निकाला बम

इसी ऑपरेशन के दौरान DRG के जवानों ने कर्रेगुट्टा पहाड़ी के इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाए गए बीयर बम को बरामद किया है. ये बम पहाड़ियों के बीच मैदान और जंगल के पगडंडियों पर लगाए गए थे. नक्सलियों की योजना थी जैसे ही जवान यहां पहुंचे उन्हें इसके धमाकों से नुकसान पहुंचाया जाए लेकिन सतर्क जवानों ने नक्सलियों की इस साजिश को नाकाम कर दिया. नक्सलियों ने इन बीयर की बोतलों में IED प्लांट कर रखा था. ये बम कुछ-कुछ दूरी में सीरीज में लगाए गए थे. संभवत: ये कमांड स्वीच से जुड़े होंगे. यानी नक्सलियों ने बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने का प्लान कर रखा था लेकिन वक्त रहते DRG जवानों ने इसे नाकाम कर दिया है. वीडियों में दिख रहा है कि जवान बड़ी सावधानी से जमीन के अंदर से इन बमों को खोदकर निकाल रहे हैं फिर उसे डिफ्यूज कर रहे हैं.

शांति वार्ता की पेशकश कर चुके हैं नक्सली

बीते 7 दिनों से जारी इस अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता भी मिली है. जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है जिसमें से 3 के शव तो बरामद भी हो चुके हैं. ऑपरेशन के दौरान हेलीकॉप्टर और ड्रोन से भी नक्सलियों पर निगाह रखी जा रही है. मोटे अनुमान के मुताबिक इस अभियान में 10 हजार के करीब जवान शामिल हैं और उन्होंने सैकड़ों नक्सलियों को घेर रखा है. इसी बीच बीते शुक्रवार को नक्सलियों की उत्तर पश्चिम बस्तर ब्यूरो के प्रभारी रूपेश ने प्रेस नोट जारी कर इस ऑपरेशन को तत्काल रोकने और शांति वार्ता की पेशकश की थी.

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version