Explore the website

Looking for something?

Sunday, March 16, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

‘पुलिस भी सुरक्षित नहीं…राज्य...

बिहार में पिछले चार दिनों में अपराध की कई हिंसक घटनाएं हुई हैं।...

सौभाग्यशाली हूं कि मैंने...

पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरएसएस के...

टीकमगढ़ : जमीन विवाद...

टीकमगढ़ के करोला गांव में जमीन विवाद में दबंगों ने दंपती रामकिशन और...

बलूच विद्रोही का पाकिस्तानी...

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक आत्मघाती हमले में सात सैनिकों की मौत हो...
Homeमध्य प्रदेशबुरहानपुर : चाय की दुकान पर काम करने वाले 22 साल के...

बुरहानपुर : चाय की दुकान पर काम करने वाले 22 साल के लड़के ने की 20 चोरियां, डेढ़ करोड़ का माल उड़ाया

नदीम खान, जो 22 साल की उम्र तक 20 चोरियों में शामिल था, ने डेढ़ करोड़ रुपये का माल चुराया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 45,500 रुपये नकद और आभूषण बरामद किए। उसकी गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

ऐशो आराम वाला जीवन व्यतीत करने और अपराध की दुनिया में अपना नाम करने की चाहत में 22 साल उम्र तक आते-आते भिवंडी महाराष्ट्र के नदीम खान ने चोरी की बीस वारदातों को अंजाम देकर करीब डेढ़ करोड़ का माल उड़ा डाला।

यह अलग बात है कि हर चोरी के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और अधिकांश नकदी व आभूषण बरामद कर लिए। रविवार को एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश और सीएसपी गौरव पाटिल ने सात मार्च को पांडुमल चौराहे के पास हुई चोरी का राजफाश किया तो यह कहानी सामने आई।

पुलिस ने आरोपित नदीम के पास से 45,500 रुपये नकद और 13 लाख 54 हजार 500 रुपये के सोने, चांदी व डायमंड के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं। चोरी गए आभूषण सात दिन के अंदर बरामद होने पर पीड़ित राजरानी मेहता ने पुलिस का आभार जताया।

दस हजार का इनाम किया था घोषित

एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश ने बताया चोरी की इस वारदात को सुलझाने के लिए एसपी देवेंद्र पाटीदार ने चोर की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। साथ ही सीएसपी गौरव पाटिल के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी।

जिसमें शिकारपुरा थाना प्रभारी कमल पंवार, एसआई हेमेन्द्र सिंह चौहान, एएसआई देवेन्द्र पाटील, मेहफूज अली, सीसीटीवी कंट्रोल रूप में एएसआई मुकरर्रीम खान आदि को शामिल किया गया था। दूसरी ओर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था। पुलिस ने शहर के प्रमुख स्थानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले थे।

चाय की होटल में करता था काम

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज के आधार पर मुखबिरों से जानकारी जुटाई तो पता चला कि इस तरह का एक व्यक्ति चाय की दुकान में काम करता है और नया मोहल्ला में रहता है। संदेह के आधार पर पुलिस ने नदीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया।

बताया जाता है कि नदीम रहतपुर शांतिनगर भिवंडी जिला ठाणे में रहते हुए कम उम्र में ही 18 से ज्यादा चोरियां कर ली थीं। पुलिस उससे एक करोड़ से ज्यादा के आभूषण व नकदी बरामद कर चुकी थी।

लगभग हर थाने में उसकी तस्वीर लग चुकी थी, जिसके चलते कुछ समय से वह बुरहानपुर में आकर रहने लगा था और दिखावे के लिए चाय की दुकान में काम करता था। पहले वह सूने मकानों की रेकी करता था और रात में चोरी की वारदात करता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version