Friday, March 14, 2025

TOP NEWS

PANNA : मातम में...

घर में सो रहे टीचर की बेरहमी से हत्या, चार बच्चों के सिर...

SEHORE : मिनटों में...

गर्मी का मौसम आते ही ग्रामीण अंचलों में आगजनी की घटना देखने को...

UJJAIN : उज्जैन में...

उज्जैन के महाकाल मंदिर में होली का त्योहार परंपरा अनुसार हर्षोल्लास से मनाया...

होली पर भद्रा का...

दीपक तिवारीहोली पर भद्रा का साया रहने से आज रात 11 बजकर 27...
Homeमध्य प्रदेशबैतूल जिले में प्रभात पट्टन के स्वास्थ्य अधिकारी महिला डॉक्टर को कर...

बैतूल जिले में प्रभात पट्टन के स्वास्थ्य अधिकारी महिला डॉक्टर को कर रहे हैं मानसिक रूप से प्रताड़ित

आमिर अहमद

बैतूल जिले में प्रभात पट्टन के स्वास्थ्य अधिकारी महिला डॉक्टर को कर रहे हैं मानसिक रूप से प्रताड़ित महिला को नौकरी से निकलने की दे रहे हैं धमकी
बैतूल जिले की संस्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभात पट्टन की महिला आरबीएसके आयुष चिकित्सक को शासकीय कार्य के तहत स्कूल व आंगनवाड़ी में जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण के कार्य के लिए संबंधित ब्लॉक के बीएमओ व बीपीएम द्वारा मिलकर वास्तविक तथ्यों को छिपाकर टेंडर के अंतर्गत प्रदान किये जाने वाले उपयुक्त वाहनों की जगह अपने निजी व करीबियों के अनुपयुक्त वाहन बिना कोई आदेश के मनमर्जी से प्रदान करने और फिर आगे भी इसका अन्यत्र उपयोग करने के उद्देश्य से शासन से प्रदान किये जाने वाले आबंटित बाहन का वाहन क्रमांक उल्लेखित शासकीय आदेश व संबंधित लॉग बुक महिला चिकित्सक को प्रदान नही किया जा रहा है और बिना आदेश के किसी भी गाड़ी का उपयोग करने का दबाव डाला जा रहा है। महिला चिकित्सक द्वारा उक्त अवैध गतिविधियों का विरोध करने व वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने पर बीएमओ व बीपीएम द्वारा द्वेषपूर्ण भाव से वेतन रोककर प्रताड़ित किया जा रहा है। और धमकियां दी जा रही है कि हमारे हिसाब से नही चलोगे तो तुम्हारी सेवा समाप्त कर देंगे। जबकि महिला चिकित्सक प्रतिदिन संस्था में समय पर उपस्थित होकर उपस्थिति दर्ज करके सेवायें देने हेतु उपलब्ध है।
इसके पूर्व भी इन बीएमओ द्वारा उक्त महिला चिकित्सक का करीब 7 माह का वेतन जबरन बहानेबाजी करके रोका गया था जिस संबंध में वरिष्ठ अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बैतूल से शिकायत किये जाने पर जाँच किये जाने के बाद वरिष्ठ अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बैतूल द्वारा इन संबंधित बीएमओ को रोका गया वेतन तत्काल आहरण करने का आदेश किया गया इसके बाद भी वेतन भुगतान न करने पर दोबारा आदेश जारी किया गया था कि महिला चिकित्सक का जबरन रोक गया वेतन भुगतान करे, इसके बाद भी इन बीएमओ द्वारा अपने उच्च अधिकारी के आदेश का परिपालन तत्काल न करते हुए अवहेलना की गई और करीब एक माह के बाद करीब साढ़े 5 माह का भुगतान किया गया और फिर से बहनेबाजिया करके अपने वरिष्ठ अधिकारी की अनुमति के बगैर करीब तीन माह का वेतन रोककर परेशान किया जा रहा है। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बैतूल से चर्चा करने पर जानकारी दी गई कि ये बीएमओ मेरे आदेश का पालन नही करता है जिस कारण मैं भी इनसे परेशान हूँ और साथ ही कहा कि प्रभात पट्टन का बीपीएम भी अपनी मनमर्जी करता जो अपने को बीएमओ समझता है जो वहाँ डाक्टर की क्वार्टर में अवैध कब्जा करके रह रहा है। वरिष्ठ अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बैतूल को ये सब जानकारी होने के बाद भी अभी तक इन बीएमओ और बीपीएम पर कोई कार्यवाही नही की गई है। इसके पूर्व भी क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य केंद्र इन समस्त समस्याओं का निराकरण किये जाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बैतूल को पत्र भेजा गया था, परंतु इस संस्था की ये सब समस्याएं ज्यो की त्यों बानी हुई है जोकि एक शोध का विषय है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments