सतना
बोर्ड परीक्षा में 90 प्लस या जीरो अंक मिले तो मुख्य परीक्षक दोबारा जांचेगे कॉपी आने वाले बोर्ड एग्जाम को लेकर मौजूदा साल में लगातार नियमों में बदलाव कि जा रहे हैं और ये परिवर्तन छात्रों से लेकर उनके लिए भी होंगे जो बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों की कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे। अब तक कॉपी दोबारा तब ही जांची जाती रही है जब विद्यार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका को दोबारा मूल्यांकन का आवेदन करता रहा है। लेकिन अब एक और नियम हो गया है। छात्र के आवेदन पर तो दोबारा मूल्यांकन की सुविधा बनी रहेगी लेकिन यदि बोर्ड की परीक्षा में छात्र-छात्राएं जीरो अंक या फिर 90 से अधिक अंक अर्जित करते हैं तो मूल्यांकन में मिले नंबरों को सार्वजनिक करने से ही पहले मुख्य परीक्षक दोबारा उक्त उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करेंगे। बता दें कि हाल ही में बोर्ड परीक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों की कॉपियों का मूल्यांकन करने के लिए मूल्यांकनकर्ता शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। हालांकि ये हर साल होता है पर इस बार उनको कई सावधानियां बरतने को भी कहा गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आने वाले 25 फरवरी से आयोजित की गई है और लगभग इसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है।