Explore the website

Looking for something?

Monday, March 17, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

भोपाल : एमपी में...

पूर्व बैंक मैनेजरों ने बिल्डर के साथ मिलकर लोन मंजूरी की शर्तों को...

श्योपुर में जंगली जानवर...

श्योपुर के उमरीकलां गांव में एक जंगली जानवर ने 9 वर्षीय बालक अविनाश...

भारतीय मूल की छात्रा...

Sudiksha Konanki missing: पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत वर्जीनिया निवासी छात्रा सुदीक्षा कोनांकी डोमिनिकन...

महराजगंज में भीषण सड़क...

महराजगंज में रविवार की रात गोरखपुर रोड स्थित LIC कार्यालय के पास अनियंत्रित...
Homeमध्य प्रदेशभोपाल: ट्रांसफर हुआ तो सरकारी सामान ऑटो में भरकर ले गईं औबेदुल्लागंज...

भोपाल: ट्रांसफर हुआ तो सरकारी सामान ऑटो में भरकर ले गईं औबेदुल्लागंज जनपद सीईओ

  • जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज की पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी युक्ति शर्मा पर सरकारी सामान की चोरी का आरोप लगा है। उनके तबादले के बाद उन्होंने अपने कार्यालय का सामान ऑटो में भरकर ले गईं। जनपद पंचायत ने उन्हें पत्र लिखकर सामान लौटाने को कहा, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

भोपाल/ औबेदुल्लागंज। जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहीं युक्ति शर्मा तबादले के बाद भी सरकारी सामान लेकर चली गई हैं। जनपद पंचायत ने उनको पत्र लिखकर सामान लौटाने का आग्रह किया। इसके बाद भी सामान वापस नहीं मिला तो जिला पंचायत सीईओ ने एफआईआर दर्ज कराने का आदेश जारी

जनपद पंचायत में सीईओ रहीं युक्ति शर्मा विवादों से जुड़ी रही हैं। 2024 में जनपद पंचायत के कर्मचारियों व ग्राम सचिवों ने उनके खिलाफ हड़ताल की थी। उनका कहना था कि युक्ति शर्मा हर काम के लिए कमीशन मांगती हैं।

शिवपुरी हुई है ट्रांसफर

27 अगस्त 2024 को युक्ति शर्मा को जनपद पंचायत से हटाकर शिवपुरी के पोषण आहार संयंत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी बना दिया गया। तबादले की सूचना मिलते ही युक्ति शर्मा ने आटो में अपने कार्यालय का सामान रखा और चली गईं।

कम्प्यूटर, डंइक्शन सहित कई सामान ले गईं

इसमें कार्यालय का कम्प्यूटर, प्रिंटर व उनके कार्यालय में लगा बेड, गद्दा, इंडक्शन, कूकर तक शामिल था। जनपद पंचायत ने चार अक्टूबर 2024 और तीन मार्च 2025 को पत्र लिखकर सामान लौटाने को कहा तो जवाब में युक्ति शर्मा ने लिखा कि जनपद पंचायत में बेड का बिल हो तो बताएं।

कर्मचारियों का कहना है कि वह कुछ सचिवों ने पैसा मिलाकर खरीदा था, जिससे सीईओ छोटी बच्ची को आराम करा सके। कम्प्यूटर उपकरणों आदि पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। मामला जिला पंचायत सीईओ के संज्ञान में आया तो उन्होंने एफआईआर कराने के निर्देश दिए। मौजूदा सीईओ वृंदावन मीणा ने थाना प्रभारी औबेदुल्लागंज को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने को कहा है।

जांच कर प्रकरण दर्ज करेंगे

  • जनपद सीईओ का पत्र मिला है जिसमें उन्होंने युक्ति शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है। मामले की जांच कर प्रकरण दर्ज करेंगे। – भरत प्रताप सिंह राजपूत, थाना प्रभारी औबेदुल्लागंज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version