Explore the website

Looking for something?

Wednesday, August 6, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

इंदौर चोरल में युवक...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के समीप सिमरोल थाना...

इंदौर में कांग्रेस का...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा जिले में दोपहिया वाहन चालकों...

‘दुर्गा बन, तू काली...

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में हिंदू बेटी की निर्मम हत्या पर बागेश्वर महाराज का...

‘मंत्री क्या मुख्यमंत्री से...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में कहा था कि, मैं...
Homeमध्य प्रदेशभोपाल : बड़े भाई ने किडनी डोनेट कर छोटे भाई को दी...

भोपाल : बड़े भाई ने किडनी डोनेट कर छोटे भाई को दी नई जिंदगी… भोपाल में नजर आई निस्वार्थ प्रेम और त्याग की मिसाल

  • भाई-बहन का रिश्ता प्रेम और समर्पण का प्रतीक होता है, लेकिन जब कोई भाई अपने छोटे भाई को जीवनदान देने के लिए अपनी एक किडनी दान करता है, तो यह निस्वार्थ प्रेम और त्याग की सबसे बड़ी मिसाल बन जाती है। भोपाल में ऐसा ही मामला सामने आया।

भोपाल। एम्स भोपाल में हाल ही में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत एक ऐसा ही मार्मिक मामला सामने आया, जब 31 वर्षीय बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को जिंदगी देने के लिए अपनी किडनी दान कर दी।

बड़े भाई ने ऐसे किया किडनी डोनेट करने का फैसला

  • भोपाल निवासी 25 वर्षीय युवक पिछले तीन वर्षों से गंभीर किडनी रोग (एंड-स्टेज किडनी डिजीज) से पीड़ित थे। बीमारी की गंभीरता के कारण वह डेढ़ साल से डायलिसिस पर निर्भर थे।
  • डायलिसिस ने उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को कठिन बना दिया था। ऐसे में उनके 31 वर्षीय बड़े भाई ने न केवल सहानुभूति जताई, बल्कि अपनी एक किडनी दान करने का बड़ा फैसला लिया।
  • उनका यह निर्णय न सिर्फ उनके परिवार के लिए, बल्कि चिकित्सा जगत के लिए भी एक प्रेरणादायक मिसाल बन गया। डोनर की किडनी को निकालने के लिए लैप्रोस्कोपिक तकनीक का उपयोग किया गया।
  • यह एक न्यूनतम इनवेसिव प्रक्रिया है, जिसमें पेट में एक छोटा चीरा लगाया जाता है। इस तकनीक का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि इससे ऑपरेशन के बाद दर्द कम होता है, रिकवरी तेजी से होती है और निशान भी बहुत छोटा रहता है।
  • इस प्रक्रिया की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि डोनर अगले ही दिन चलने-फिरने में सक्षम हो गए।

छह घंटे तक चली प्रक्रिया

यह जटिल सर्जरी लगभग छह घंटे तक चली। इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों और नवीनतम तकनीकों का उपयोग किया। सर्जरी के दौरान मरीज की स्थिति को स्थिर बनाए रखने के लिए एनेस्थीसिया विभाग की टीम ने लगातार निगरानी रखी।

सफल प्रत्यारोपण के बाद मरीज की किडनी ने तत्काल कार्य करना शुरू कर दिया, जिससे ऑपरेशन के परिणाम बेहद सकारात्मक रहे।

मरीज कर रहा रिकवरी

सर्जरी के कुछ घंटे बाद ही डॉक्टरों ने राहत की सांस ली, क्योंकि मरीज तेजी से रिकवरी कर रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, अब उनकी किडनी पूरी तरह सामान्य रूप से काम कर रही है। अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी कि कुछ दिनों की देखरेख के बाद मरीज को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

प्रत्यारोपण करने वाली टीम

एम्स भोपाल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की मल्टीडिसीप्लिनरी टीम ने इस जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉ. महेंद्र अटलानी के नेतृत्व में यूरोलॉजी विभाग की टीम ने सर्जरी को संचालित किया, जिसमें डॉ. देवाशीष कौशल, डॉ. कुमार माधवन, डॉ. केतन मेहरा और डॉ. निकिता श्रीवास्तव शामिल थे। वहीं, एनेस्थीसिया विभाग में डॉ. वैशाली वेंडेसकर, डॉ. सुनैना तेजपाल कर्ण और डॉ. शिखा जैन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version