Explore the website

Looking for something?

Sunday, August 3, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

UP NEWS रेलवे स्टेशन...

मेरठ जिले के कैंट रेलवे स्टेशन पर बीती शुक्रवार रात उस समय हड़कंप...

UP NEWS पत्नी निकली...

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।...

हो जाएं सावधान, कहीं...

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के मौसमगढ़ इलाके में...

मालेगांव केस में बरी...

बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को 2008 के मालेगांव बम...
Homeदेशमहागठबंधन में सियासी कशमकश! BJP ने बनाई रणनीति, बिहार चुनाव में दिखेगा...

महागठबंधन में सियासी कशमकश! BJP ने बनाई रणनीति, बिहार चुनाव में दिखेगा NDA का ‘जलवा’

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी वैसे तो बिहार को लेकर चुनाव अभियान शुरू कर चुकी है लेकिन पार्टी सबसे महत्वपूर्ण ढंग से एनडीए गठबंधन की एकता को लेकर ज्यादा महत्व दे रही है.सूत्रों की माने तो पार्टी के आलाकमान ने अपने नेताओं के साथ साथ गठबंधन के नेताओं को भी ये संदेश दिया है कि ,गठबंधन को चुनावी मैदान में साथ नजर आना है.

पार्टी का कहना है कि, जिस तरह से महागठबंधन का प्लेटफॉर्म नजर आ रहा है, यहां सभी पार्टियां बिखरी हुई नजर आ रही है, ऐसा एनडीए गठबंधन में नजर नहीं आना चाहिए. वैसे तो भाजपा बिहार को लेकर एनडीए के सभी घटक दलों के साथ लगातार बैठक कर रही है. हाल ही में डिनर पर भी बैठक बुलाई गई और भाजपा की अगली रणनीति को लॉक किया गया.

मगर साथ ही पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा आलाकमान ने पार्टी के नेताओं और घटक दलों को ये संदेश दिया है कि, सीटों को लेकर तालमेल बंद कमरे में बिठाई जाएगी मगर उससे पहले अलग अलग बयानबाजी ना करें ताकि एनडीए घटक में महगठबंधन की तरह बिखराव नजर आए.

पार्टी सूत्रों की माने तो हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी की तरफ से उठाई गई सीटों की बात और एलजेपी चिराग पासवान के कुछ नेताओं के बयान को लेकर भी फिलहाल भाजपा सक्रिय नजर आ रही है. पार्टी चाहती है कि, किसी भी तरह गठबंधन में बिखराव नजर न आए. साथ ही सूत्रों की माने तो पार्टी बिहार में महागठबंधन के बिखराव को बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने जा रही है.

शायद यही वजह है कि भाजपा एनडीए की एकता को इंटेक्ट या जोड़े रखना चाहती है. इस मुद्दे के अलावा पार्टी हिंदुत्व के एजेंडे को भी महत्वपूर्ण एजेंडा बनाएगी,जिसे लेकर पार्टी के पोस्टर बैनर और स्लोगन भी राष्ट्रीय कार्यालय में तैयार किए जा रहे हैं.

इस संबंध में पार्टी के सांसद नरेश बंसल ने कहा कि, भाजपा पार्टी चुनाव के लिए सिर्फ कोई रणनीति नहीं बनाती या चुनाव की तैयारी के लिए ही सिर्फ कोई खास संदेश नहीं दिया जाता बल्कि पार्टी हमेशा से अपने नेताओं और गठबंधन को साथ लेकर चलती है. उन्होंने कहा कि, सहयोगियों के साथ या पार्टी के नेताओं के साथ अनुशासन में हमेशा से रहने वाली पार्टी जनता के हित को ध्यान में रखते हुए सभी कल्याणकारी योजना बनाती है. और जहां तक बिहार का सवाल है, राज्य में फिर से एनडीए की सरकार आने वाली है. वह इसलिए क्योंकि जिस तरह से राजद और कांग्रेस में बिखराव है वह जनता को दिख रहा है.

उन्होंने कहा कि, जहां भी भाजपा की सरकार है वहां जनता को कल्याणकारी योजनाओं का फायदा मिल रहा है, जिसे जनता भली भांति जानती है. उन्होंने कहा कि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विदेश में बंगाल के लोगों ने सवाल पूछे और उसका वो जवाब तक नहीं दे पाई, मगर जहां भी एनडीए की सरकार है वहां जनता संतुष्ट है.

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version