महापौर ने किया वार्ड 55 का औचक निरीक्षण
जीटीएस पर फैली गंदगी देख जताई नाराजगी, अधिकारियों को मौके पर बुलाया
इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज तड़के सुबह वार्ड क्रमांक 55 का स्थानीय पार्षद पंखुड़ी डोसी के साथ औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे राजशाही होटल के पास बने जीटीएस (गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन) पर पहुंचे, जहां कचरे के ढेर और अव्यवस्था देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की।महापौर ने तत्काल निगम आयुक्त सहित संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाकर स्थिति दिखाई स्थानीय नागरिकों ने कहा कि क्षेत्रीय कचरा कई दिनों से यहां से हटाया नहीं गया है, जिससे दुर्गंध फैल रही है और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। निरीक्षण के दौरान महापौर और निगमायुक्त ने नागरिकों की बातों को सही पाया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि तुरंत कचरा हटाया जाए। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में इस तरह की स्थिति न बने और स्वच्छता व्यवस्था को और सख्ती से लागू किया जाए।


