इंदौर 4 जनवरी लसूरिया थाना क्षेत्र में महिला ने पति को प्रेमिका के साथ एक कमरे में रंगे हाथों पकड़ लिया। इस पर गुस्साए पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी सपना हाडा की रिपोर्ट पर पति लोकेंद्र हाडा और उसकी कठिन प्रेमिका ऋतु के खिलाफ मारपीट और धमकाने की धारा में केस दर्ज किया। सपना ने बताया कि उसकी शादी नागदा में हुई थी कुछ समय पहले उसके पति लोकेंद्र काम के सिलसिले में स्कीम नंबर 136 में आकर रहने लगे।
सपना को शक था कि उसका पति उसे धोखा दे रहा है और किसी अन्य युति के साथ संपर्क में है। यहां जाने के लिए वह अपने भाई और बहन के साथ इंदौर पहुंची। लोकेंद्र के कमरे पर पहुंचने पर उसने रितु नाम की युति को अंदर देखा। सपना ने जब पति से युति के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह उसकी दोस्त है इसके बाद लोकेंद्र ने सपना से पूछा कि वह यहां क्यों आई और उसे पता किसने दिया। सपना लोकेंद्र पर नाराज हुई तो गुस्साए लोकेंद्र ने उसके साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। सपना ने दर्ज कराई रिपोर्ट में पति और ऋतु के खिलाफ भी मारपीट और धमकाने की धाराओं में केस दर्ज कराया।
महिला ने पति को प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ापत्नी को जमकर पीटा, केस दर्ज
RELATED ARTICLES