भरतपुर जिले में खुले आम हो रही गुंडागर्दी पुलिस प्रशासन मौन
महिला से 2500 रुपए छीने, थप्पड़ बरसाए, परिवार को पीटा, खाना देने हॉस्पिटल गए व्यक्ति के हाथ-पैर तोड़े, 3 लोग घायल
भरतपुर जिले में चिकसाना क्षेत्र के नगला बरेला गांव में एक दबंग ने रास्ते चलती महिला अनिता पत्नी दिनेश से 2500 रुपए छीन लिए, विरोध किया तो उस पर थप्पड़ बरसाए, बचाव में आए परिवार को भी पीटा, सभी को हॉस्पिटल भर्ती कराया, उन्हें खाना देकर लौट रहे व्यक्ति के भी दबंगो ने हाथ-पैर तोड़ डाले, हमले में परिवार के 4 सदस्य घायल हो गए, एक ही हालत गंभीर, भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल में सभी का इलाज जारी।
पीड़ित दिनेश ने बताया कि मेरी पत्नी अनीता गांव में ही रहने वाले सुनील से मजदूरी के पैसे लेकर लौट रही थी कि रास्ते में उसे आरोपी देवा (20) ने रोक लिया। देवा गांव में ही दूध का व्यापार करता है तथा दिनेश का पड़ोसी है। देवा ने अनिता से पैसे मांगे जिसपर मना करने पर देवा उसे गालियां देने लगा और थप्पड़ बरसा दिए जिससे उसके चेहरे पर चोट आ गई साथ ही उससे 2500 रुपए भी छीन लिए। अनिता ने घर पहुंचकर परिजन को घटना के बारे में बताया। पति दिनेश और परिवार के लोग देवा के घर जा रहे थे तो रास्ते में देवा और परिवार के लोग हाथ में लाठी-डंडे और अन्य हथियार लिए मिले। आरोपियों ने उनपर हमला कर दिया जिसमें दिनेश का भाई राजकुमार, भतीजा विपिन और चाचा महेंद्र को गंभीर घायल हो गए। हमले के बाद देवा और उसके परिजन मौके से फरार हो गए।
हमले में घायल हुए परिवार के सदस्यों का आरबीएम हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। गुरुवार दोपहर को परिजन को हॉस्पिटल में खाना देकर लौट रहे दिनेश के भाई सुभाष को देवा ने अपने साथियों के साथ रास्ते में रोक लिया। सुभाष को महाराजा सूरजमल कॉलेज के सामने पकड़ कर देवा और उसके साथियों ने बेरहमी से मारपीट कर सुभाष के दोनों हाथ और दोनों पैर तोड़ दिए।