मकर संक्रांति मेले में व्यापारियों से अवैध वसूली का मामला, जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका पर उठे सवाल
लोकेशन – शहपुरा – मालपुर कन्हैया संगम घाट
एंकर – डिंडोरी जिले के शहपुरा क्षेत्र अंतर्गत मालपुर कन्हैया संगम घाट पर आयोजित मकर संक्रांति मेले में ठेकेदार द्वारा मनमानी वसूली के गंभीर आरोप सामने आए हैं। इस पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सवाल यह है कि क्या जिम्मेदार अधिकारी इस पर संज्ञान लेकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे या मामला यूं ही ठंडे बस्ते में चला जाएगा।
वीओ – मामला डिंडोरी जिले के शाहपुरा क्षेत्र स्थित मालपुर कन्हैया संगम घाट का है, जहां हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति के पावन अवसर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। मेले को लेकर प्रशासन द्वारा ठेके की नीलामी की जाती है और ठेकेदार को एक तय रेट पर ठेका दिया जाता है।
लेकिन आरोप है कि इस बार ठेकेदार द्वारा तय दरों से अधिक व्यापारियों से जबरन वसूली की जा रही है। इसी मनमानी वसूली से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ठेकेदार की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
अब देखना यह होगा कि वायरल वीडियो के सामने आने के बाद जिम्मेदार अधिकारी इस पूरे मामले में क्या संज्ञान लेते हैं और क्या ठेकेदार पर कोई ठोस कार्रवाई की जाती है या नहीं।
एंकर- फिलहाल पूरा मामला प्रशासनिक कार्रवाई का इंतजार कर रहा है।
रिपोर्ट लीलाराम साहू डिंडोरी



