कोच्चि से मुंबई आ रहा एयर इंडिया का विमान AI2744 लैंडिंग के दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर फिसल गया। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।
मुंबई में सोमवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा उस वक्त टल गया जब भारी बारिश के बीच कोच्चि से आ रहा एयर इंडिया का विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया। यह घटना आज सुबह 9:27 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) पर घटी। सौभाग्य से इस घटना में किसी यात्री और क्रू मेंबर को चोंट नहीं आई, लेकिन विमान और मुख्य रनवे को नुकसान पहुंचा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया की कोच्चि-मुंबई फ्लाइट AI-2744 मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मुख्य रनवे 27 पर लैंड करते समय फिसलकर एक कच्चे हिस्से में चली गई और फिर टैक्सीवे पर आकर रुकी। इस घटना में ए320 विमान को मामूली नुकसान पहुंचा, हालांकि विमान खुद ही पार्किंग बे तक पहुंचा और यात्रियों को सुरक्षित उतारा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान के तीन टायर इस हादसे में फट गए। एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत मुख्य रनवे 09/27 को बंद कर दिया और वैकल्पिक रूप से सेकेंडरी रनवे 14/32 को चालू कर दिया गया, ताकि उड़ानों का संचालन प्रभावित न हो।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान से सभी यात्री व क्रू मेंबर सुरक्षित बाहर निकल आए हैं। विमान की जांच की जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सभी यात्री सुरक्षित, जांच जारी
मुंबई एयरपोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया, “कोच्चि से आने वाले एक विमान आज (21 जुलाई) सुबह 09:27 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया। घटना के बाद CSMIA की इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने तुरंत स्थिति को संभाला। सभी यात्री सुरक्षित हैं। रनवे को हुए मामूली नुकसान की मरम्मत की जा रही है।”
इस घटना की जांच के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी डीजीसीए (DGCA) की टीम मौके पर मौजूद है। बारिश के चलते दृश्यता की कमी और रनवे की फिसलन को हादसे की संभावित वजह माना जा रहा है। हालांकि, विस्तृत जांच के बाद ही इस हादसे का स्पष्ट कारण सामने आएगा।