यूवा नाई संघ पश्चिमी चंपारण के निर्माण से नाई समाज में खुशी का माहौल ।
ओम ठाकुर बनाए गए युवा जिला संयोजक और रामेश्वर ठाकुर बनाए गए कोषाध्यक्ष
बेतिया के हर वाटिका चौक स्थित सुकन्या विवाह भवन में आज युवा नाई संघ पश्चिम चंपारण का बैठक हुआ जिसमें पश्चिम चंपारण के हर प्रखंड से युवा पहुंचे थे आपको बता दें कि युवा नाई संघ पश्चिम चंपारण अब आने वाली कुछ दिनों में बहुत बड़ा संगठन के रूप में खड़ा होगा और अपने समाज के सभी दबे कुचले लोगों के मदद के लिए यूवा नाई संगठन कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा । आज सुकन्या विवाह भवन से भागवत ठाकुर, और, विजय रंजन ठाकुर ने सरेआम मंच से युवाओं को आश्वासन दिया कि तुम आगे बढ़ो हर संभव मदद के लिए हम और हमारे लोग तैयार हैं । इस संघ के गार्जियन विजय रंजन ठाकुर ने यहां तक युवाओं को हौसला दिलाने के लिए कहा कि आज से मेरे कमाई का 10% अपने नाई समाज के लिए निकाला करेंगे तुम सब आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं तुम चंपारण के हर प्रखंड से हमारे समाज के युवाओं को इकट्ठा करने का काम करो। हम सब आने वाले कर्पूरी जयंती से पहले तक इस संघ का निर्माण करने का प्रयास करेंगे। आज इस शुभ अवसर पर संयोजक के रूप में ओम ठाकुर , सह -संयोजक राजकुमार ठाकुर, दीपक कुमार ठाकुर सदस्य अमित कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष राजेश्वर ठाकुर को सबकी सहमति से चुना गया और इन सभों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।
NTV TIME SE ARUN KUMAR KI REPORT