राऊ/मध्य प्रदेश पुलिस के पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा चलाए गए महत्वाकांक्षी नशा मुक्ति जन जागृति अभियान के तहत इंदौर पुलिस कमीश्नर श्री संतोष सिंह द्वारा नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने हेतु इन्दौर कमीश्नरेट पुलिस को निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशो के तारतम्य में आज दिनांक 24.7.25 को थाना प्रभारी राऊ श्री राजपाल सिंह राठौर द्वारा थाना राऊ स्टाफ व नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को थाना परिसर में नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ दिलाई गई व थाने के सामने राहगीरों को नशा मुक्ति अभियान के तहत हस्ताक्षर करवा कर नशा छोड़ने एवं लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया।

