Explore the website

Looking for something?

Sunday, August 3, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

इंदौर बिना हेलमेट पेट्रोल...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर/इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा रोड...

बुरहानपुर लव जिहाद: हिंदू...

बुरहानपुर जिले के ग्राम नावरा में एक दिल देने वाली घटना को अंजाम...

भोपाल : भारी बारिश...

भोपाल/मध्यप्रदेश शासन बहुत संवेदनशील और जनकल्याणकारी शासन है। इसके चलते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन...

UP NEWS रेलवे स्टेशन...

मेरठ जिले के कैंट रेलवे स्टेशन पर बीती शुक्रवार रात उस समय हड़कंप...
Homeमध्य प्रदेशलग्जरी कार में ले जा रहे थे 90 किलो डोडा चूरा, दो...

लग्जरी कार में ले जा रहे थे 90 किलो डोडा चूरा, दो तस्कर गिरफ्तार

राजस्थान बॉडर की जावद थाने के अन्तर्गत आने वाली नयागांव पुलिस चौकी ने तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया, पूरे मामले की जानकारी देते हुए नयागांव पुलिस चौकी प्रभारी एस. आई मंगल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की अवैध मादक पदार्थ की चेकिंग और धरपकड़ के लिये रेलवे फाटक निम्बाहेड़ा नीमच फोरलेन हाइवे नयागांव पर पुलिस की नाकाबंदी चल रही थी। इसी दौरान एक मारुती कंपनी की नीले कलर की बलेनो कार नीमच तरफ से आई जो पुलिस की नाकाबंदी देखकर हाइवे फोर लेन से वापस मुड़कर जावद तरफ भगाई जिसका पीछा पुलिस ने किया तो बलेनो कार चालक ने भागते समय एक मोटर साईकिल को टक्कर मार दी थी।

मोटरसाईकिल सवार के घायल होने पर उसकी सहायता के लिये तत्काल एक आरक्षक को पुलिस की गाड़ी से उतार कर कार का पीछा किया तो विक्रम सीमेंट फैक्ट्री खोर के वाहन यार्ड के पास उक्त बलेनो का टायर फटा और उसमे सवार दो लोग निकल कर कार छोड़कर भागने लगे जिनको घेराबंदी करके पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे वाली बलेनो कार की तलाशी ली तो उस में से 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा कार सहित जप्त किया और दोनों आरोपी तस्कर कार चालक कुशाल सिंह पिता विक्रम सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम बड़वई थाना कानवन तहसील बदनावर जिला धार और उसका साथी 2 विनोद कुमावत पिता कारुलाल कुमावत उम्र 30 साल निवासी ग्राम अम्बा थाना तहसील पिपलोदा जिला रतलाम को एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।

इसके साथ ही तस्करों पर मोटर साईकिल सवार को टक्कर मारकर दुर्घटना करने का भी प्रकरण दर्ज किया है, अब पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है की उक्त डोडा चुरा कहां से लाए थे और कौन कौन लोग इसमें शामिल है।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version