Friday, March 14, 2025

TOP NEWS

PANNA : मातम में...

घर में सो रहे टीचर की बेरहमी से हत्या, चार बच्चों के सिर...

SEHORE : मिनटों में...

गर्मी का मौसम आते ही ग्रामीण अंचलों में आगजनी की घटना देखने को...

UJJAIN : उज्जैन में...

उज्जैन के महाकाल मंदिर में होली का त्योहार परंपरा अनुसार हर्षोल्लास से मनाया...

होली पर भद्रा का...

दीपक तिवारीहोली पर भद्रा का साया रहने से आज रात 11 बजकर 27...
Homeमध्य प्रदेशविधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा मुलताई आगमन पर मां ताप्ती के...

विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा मुलताई आगमन पर मां ताप्ती के दर्शन किए

आमिर अहमद

मुलताई; महाराणा प्रताप स्मारक निर्माण समिति जिला बैतूल द्वारा मुलताई के ग्राम बाड़ेगांव में वीर योद्धा महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा स्थापित की गई हैं। जिसका अनावरण आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष माननीय नरेन्द्र सिंह तोमर जी द्वारा किया गया। भाजपा मीडिया प्रभारी एडवोकेट राघवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए विधानसभा अध्यक्ष माननीय नरेंद्र सिंह तोमर दोपहर 12.30 बजे आज ताप्ती तट मुलताई पर पहुंचे जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका फूला माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष जी द्वारा मां ताप्ती के दर्शन कर उनके द्वारा मां ताप्ती की आरती की गई और क्षेत्र के सभी लोगों की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की गई। इसके बाद वे भारत के वीर योद्धा महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के लिए ग्राम बाड़ेगांव पहुंचे।

इस दौरान उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री और बैतूल सांसद डीडी उईके, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, मोहन नागर प्रदेश उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद मध्यप्रदेश,भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पंवार, आमला विधायक योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, मुलताई जनपद पंचायत अध्यक्ष नान्ही बाई डहारे, जिला पंचायत सदस्य कंचन महेंद्र कास्लेकर, भाजपा वरिष्ठ नेता जगदीश पवार, मनीष माथनकर, मंडल अध्यक्ष गणेश साहू, मुलताई अभिभाषक संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर चंदेल, जी ए बारस्कर, सुधा परमार, रेखा शिवहरे, माधुरी साबले, प्रीति जैन, गौरी सूर्यवंशी, जया जैन, सोनम पहाड़े, सपना दवंडे, विजय शुक्ला, बब्बल सेवतकर, राजू जैन, दिनेश कालभोर, रामदास साहू, मोनू खंडेलवाल, टी ए बारस्कर, राघवेंद्र रघुवंशी, निलेश चावरिया, संजय सोनी, राजू चौबे, नवीन पवार, योगेश पवार, मनोज उइके, प्रमोद कोसे, प्रवीण माने, सौरभ दुबे, अभिषेक खंडेलवाल, गगन साहू, रविन्द्र पवार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments