( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
एनटीवी टाइम न्यूज बिजनौर/उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है। यहां एक बड़े व्यापारी परिवार के घर में काम करने वाली महिला ने एक बेहद अमानवीय और घिनौनी हरकत की है। उसने रसोई में रखे बर्तनों पर पेशाब छिड़क दिया। यह पूरी करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शक होने पर लगवाए थे कैमरे
यह महिला पिछले दस सालों से इस प्रतिष्ठित परिवार के घर पर काम कर रही थी। इतने लंबे समय तक काम करने की वजह से परिवार को उस पर पूरा भरोसा था। हालांकि, घर की महिला सदस्य को कुछ समय से उसका व्यवहार अजीब लग रहा था लेकिन कोई सबूत न होने के कारण वह कुछ कह नहीं पा रही थीं।
घिनौनी हरकत कैमरे में कैद
जब महिला दोपहर में काम करने आई तो वह हमेशा की तरह बर्तन धोने लगी। इसी दौरान कैमरे में जो हुआ उसे देखकर परिवार के लोग दंग रह गए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला ने पहले एक गिलास में पेशाब किया और फिर उसी पेशाब को रसोई में रखे बर्तनों पर छिड़क दिया। यह देखकर घरवालों ने तुरंत पुलिस को सूचना देने का फैसला किया।
गिरफ्तार कर पुलिस ने किया चालान
इस घटना का वीडियो घर के एक सदस्य ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। वीडियो देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। शाम को जब महिला दोबारा काम पर आई तो परिवार ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने महिला को थाने लाकर पूछताछ की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार महिला ने अपनी गलती मान ली है लेकिन उसने यह क्यों किया इसका कोई साफ कारण नहीं बताया।
चूंकि पीड़ित परिवार ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है इसलिए पुलिस ने केवल शांति भंग करने के आरोप में महिला का चालान किया है। पुलिस का कहना है कि अगर परिवार लिखित शिकायत दर्ज कराता है तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।