Saturday, August 9, 2025

TOP NEWS

देवास का अनोखा गांव:...

(नारायण शर्मा) हर रक्षाबंधन के पर्व पर बहनें नम आंखों से राखी की थाली...

ग्वालियर में 48 घंटे...

(नारायण शर्मा) मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शराब कारोबारी के मुनीम से करीब...

UJJAIN महाकाल को बांधी...

(नारायण शर्मा) मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में...

Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर...

(नारायण शर्मा) रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है, और इस खुशी के मौके पर भाई-बहन...
Homeमध्य प्रदेशशहडोल रात के सन्नाटे में सोनी कॉम्प्लेक्स पर सेंध, नकाबपोश चोर CCTV...

शहडोल रात के सन्नाटे में सोनी कॉम्प्लेक्स पर सेंध, नकाबपोश चोर CCTV काटकर ले गए लाखों के जेवर

(नारायण शर्मा)

शहडोल/सोहागपुर थाना क्षेत्र के कोटमा वार्ड क्रमांक 3 स्थित सोनी कॉम्प्लेक्स में बीती रात चोरी की एक बड़ी वारदात हुई। नकाबपोश चोरों ने कृतिका ज्वेलर्स को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने दुकान के बाहर लगे तीन CCTV कैमरों के वायर काट दिए, फिर शटर तोड़कर अंदर घुस गए।

दुकान के संचालक चिंतामणि सोनी (64), निवासी ग्राम कोटमा, ने पुलिस को बताया कि वे अपने बेटे रामभुवन सोनी और दामाद रविकांत सोनी के साथ यह दुकान चलाते हैं। रोज़ाना की तरह वे रात 8 बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे। सुबह करीब 6 बजे पड़ोसी राजकिशोर मिश्रा ने फोन पर सूचना दी कि दुकान का शटर खुला है और ताले टूटे हुए हैं।

सूचना मिलते ही संचालक अपने बेटे के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि शटर उखड़ा हुआ था और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि चोर पुराने आभूषणों समेत सभी कीमती जेवरात ले गए हैं। उन्होंने तुरंत सोहागपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल का मुआयना किया गया और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि चोरी का एक CCTV फुटेज मिला है और टेक्निकल एविडेंस के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments