Sunday, November 2, 2025

TOP NEWS

जैसलमेर के रिसोर्ट में...

राजस्थान में जैसलमेर जिले के सम सैंड ड्यून्स क्षेत्र में एक निजी रिसोर्ट...

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन...

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, दो अधिकारियों पर निलंबन की...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता माह के अवसर पर जिला डिण्डौरी में 28 अक्टूबर...

इंदौर BJP में हंगामा,...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के भीतर बगावत खुलकर...
Homeछत्तीसगढसक्रिय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ का एकता सम्मेलन व सम्मान समारोह- 2025 का...

सक्रिय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ का एकता सम्मेलन व सम्मान समारोह- 2025 का हुआ सफल आयोजन।

सक्रिय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ का एकता सम्मेलन व सम्मान समारोह- 2025 का हुआ सफल आयोजन।


कोरबा से जिला ब्यूरो चीफ महेन्द्र सोनवानी की खास रिपोर्ट
Ntv time छत्तीसगढ़

कोरबा // सक्रिय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के “सम्मान समारोह -2025” का आयोजन हाल ही में कोरबा जिले के कटघोरा स्थित कासनियां फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री पवन कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा, और अध्यक्षता श्री प्रकाश चंद जाखड़ जी ने की।

कार्यक्रम के दौरान, मुख्य अतिथि श्री पवन कुमार सिंह ने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता एक जोखिम भरा कार्य हो गया है, खासकर जब पत्रकार विवादास्पद मुद्दों पर काम करते हैं या सत्ता में बैठे लोगों की आलोचना करते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक महत्वपूर्ण पेशा है जो समाज को जागरूक और सूचित करने में मदद करता है, और पत्रकारों को अपने काम में उच्च मानकों को बनाए रखने और नैतिकता के प्रति प्रतिबद्ध रहने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री प्रकाश चंद जाखड़ जी ने कहा कि पत्रकारों की राह आसान नहीं होती, बल्कि यह कांटों से भरा होता है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए हिम्मत की आवश्यकता होती है, जो पत्रकारों में होती है, और सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, भ्रष्टाचार का पर्दाफाश पत्रकार ही कर सकते हैं।

सक्रिय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश महंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि एकता में जो ताकत है, वह अकेले में नहीं होती। उन्होंने कहा कि संगठन में रहकर कोई भी कार्य को बखूबी से किया जा सकता है, और अकेले को कोई भी दबा सकता है, लेकिन संगठन में रहकर जो मजबूती से कार्य किया जा सकता है, वह अलग ही बात है।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों को पुष्पगुच्छ के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, और सक्रिय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ सम्मान समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों को पत्रकार संघ की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर, विभिन्न जिलों से आए पत्रकारों और संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें वरिष्ठ पत्रकार, जिला अध्यक्ष, ब्लाक सचिव और अन्य पदाधिकारी शामिल थे जिसमें मुख्य रूप से, रेनू जायसवाल (वरिष्ठ पत्रकार कोरबा), प्रीतम जायसवाल (वरिष्ठ पत्रकार कोरबा) सरोज कुमार रात्रे (पत्रकार करतला) दीपक महंत वरिष्ठ पत्रकार (समय दर्शन) ऋतिक वैष्णो( पत्रकार) द्विवेद्र मृधा (वरिष्ठ पत्रकार कोरबा) प्रमोद कुमार गुप्ता (जिलाध्यक्ष कोरबा, प्रिंट एवं ईलेक्ट्रानिक मिडिया सेल),पुनित कुमार दुबे (जिलाध्यक्ष कोरबा, डिजिटल मिडिया सेल),प्रवीण कुमार झा
किरण तिवारी जी आई बी एन24 स्टेट ब्यूरो चीफ
(जिला अध्यक्ष बिलासपुर, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया सेल),नोहर लाल मनहर (ब्लाक सचिव पोडी उपरोड़ा),परस दास महंत (ब्लाक उपाध्यक्ष पाली, प्रिंट एवं ईले मिडिया सेल),विजय अहिर (ब्लाक उपाध्यक्ष पाली, प्रिंट एवं ईले. मिडिया सेल),जुगल किशोर (संभागीय सचिव बिलासपुर, प्रिंट एवं ईले. मिडिया सेल),नेतराम पैकरा (ब्लाक सह सचिव पाली, प्रिंट एवं ईले मिडिया सेल)
श्री प्रियेशदुबे जी (प्रदेश उपाध्यक्ष छ.ग. प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया सेल), संतकु‌मार रोहिदास
(सदस्य, डिजिटल मिडिया सेल),महेन्द्र सोनवानी (ब्लाक अध्यक्ष स.प.संघ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया पोंड़ीउप.),अनिल शर्मा (जिला उपाध्यक्ष कोरबा, डिजिटल मिडिया सेल),शिवशंकर उइके (जिला सहसचिव कोरबा, प्रिंट एवं ईले मिडिया सेल),रविदास महंत (ब्लाक सचिव पाली, प्रिंट एवं ईले मिडिया सेल),विष्णु कुमार कंवर (जिला सह सचिव, प्रिंट एवं ईले. मिडिया सेल)श्रवण दास महंत (ब्लाक महासचिव कोरया, प्रिंट एवं ईले. मिडिया सेल),रामू धनुहार (ब्लाक महासचिव पौडीउप., डिजिटल मिडिया सेल),नर्मदा मिश्रा (प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रिंट एवं ईले. मिडिया सेल),सुनील दास महंत (प्रदेश कोषाध्यक्ष, प्रिंट एवं ईले मिडिया सेल),सुरेश दास (ब्लास सह सचिव, प्रिंट एवं ईले मिडिया सेल),राम भरोष(जिलाकोषाध्यक्ष, प्रिंट एवं ईले मिडिया सेल),

ममता यादव (ब्लाक सचिव कटघोरा, प्रिंट एवं ईले. मिडिया सेल),संजू चौहान (जिला सचिव, डिजिटल मिडिया सेल कोरबा),संजना देवांगन (जिलाध्यक्ष सारंगढ, प्रिंट एवं ईले. मिडिया सेल),महेत्तर दास (सदस्य, प्रिंट एवं ईले. मिडिया सेल),शाम लाल (ब्लाक सहसंगठन सचिव स.प.संघ पौड़ीउप.),रामू लालसोनवानी (ब्लाक उपाध्यक्ष स.प. संघ पॉड़ीउप.)अमिताभ(सदस्य, प्रिंट एवं ईले मिडिया सेल),कमोल सिंह (किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गौरेला पेंड्रा मरवाही सहित सैकड़ों पत्रकार साथी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments