सतना में भारत का सबसे गरीब आदमी जिसकी सालाना आय शून्य, बार-बार लोगों को गरीब क्यों बना रही सरकार?
सतना : मध्य प्रदेश के सतना जिले में सरकारी विभाग लोगों को गरीब बना रहा है. सुनने में अटपटा लगे पर सतना में एक बार फिर अजब गजब कारनामा सामने आया. हाल ही में यहां भारत का सबसे गरीब आदमी मिला है, जिसकी सालाना आय शून्य है, लेकिन महज एक घंटे बाद उसकी सालान आया 40 हजार रु हो गई. इसके पहले यहां 3 रुपए सालाना आया वाला सबसे गरीब आदमी सामने आया था. दरअसल, ये सब एक सराकारी विभाग की गलती की वजह से हो रहा है.

पलभर में गरीब बना रही सरकार?
दरअसल, सतना जिले के कोठी में सबसे पहले एक अजीबों गरीब मामला आया सामने आया था, जहां एक व्यक्ति की सालाना आय 3 रुपए बता दी गई. यानी इस व्यक्ति की अगर मासिक आय की बात करे तो 25 पैसे होगी. यह मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो बवाल मच गया. इसके बाद तत्काल तहसीलदार ने इसे संज्ञान में लिया, और फिर 3 रुपए सालाना आय के व्यक्ति रामस्वरूप को 30 हजार रुपए सालाना आय का व्यक्ति बना दिया.

लेकिन कुछ ही दिनों बाद विभाग ने सतना में इससे भी गरीब आदमी बना दिया, जिसकी सालाना आय शून्य है.
बना दिया दुनिया का सबसे गरीब आदमी
दरअसल, ताजा मामला सतना जिले के ऊंचेहरा तहसील का है, जहां अमदरी निवासी रामबहोर नामदेव का दुनिया का सबसे गरीब आदमी बना दिया गया. रामबहोर ने अपनी आय के प्रमाण पत्र का आवेदन लोक सेवा केंद्र में किया था, जिसके बाद वह तहसील गया और उसका तहसील से आय प्रमाण पत्र जारी हो गया. लेकिन जब रामबहोर नामदेव ने अपनी सालाना आय देखी तो वह हैरान रह गया. क्योंकि सालाना आया शून्य लिखी गई थी. हालांकि, करीब एक घंटे बाद रामबहोर नामदेव की आय 40 हजार रुपए सालाना कर के सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया.

बार-बार कैसे हो रही लिपकीय त्रुटि?
इस मामले पर ऊंचेहरा SDM सोमेश द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने कहा, ” यह मामला हमारे संज्ञान में आया है, जिसका सुधार कर दिया गया है, इसमें लिपिकीय त्रुटि की वजह से यह गलती हुई है, इसे सुधार कर दिया गया है. आगे जांच करने बाद ही कुछ कह पाएंगे कि आखिर यह समस्या लगातार क्यों सामने आ रही है, क्योंकि इसके पहले भी यह समस्या सामने आ चुकी है.”