Wednesday, October 29, 2025

TOP NEWS

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता माह के अवसर पर जिला डिण्डौरी में 28 अक्टूबर...

इंदौर BJP में हंगामा,...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के भीतर बगावत खुलकर...

MP में अफसरों के...

एनटीवी टाइम न्यूज/मध्य प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल पर अब रोक लग गई है।...

स्कूली और यात्री बसों...

नरसिंहपुर में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई — स्कूली और यात्री बसों की जांच...
Homeमध्य प्रदेशसतना पुलिस ने पकड़ी 4800000 लाख की 'लाल परी', पंजाब से आ...

सतना पुलिस ने पकड़ी 4800000 लाख की ‘लाल परी’, पंजाब से आ रही थी बिहार, विधानसभा चुनाव में खपाने की थी तैयारी

सतना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर 869 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। अवैध शराब की कीमत 48 लाख रुपए आंकी जा रही है। ट्रक चालक पंजाब से भरकर बिहार ले जा रहे थे। बिहार चुनाव में खपाने की योजना थी। आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर तस्करी नेटवर्क की जांच शुरू की गई।

एनटीवी टाइम न्यूज सतना/मध्यप्रदेश के सतना जिले में पुलिस ने नशा माफिया पर बड़ी चोट की है। रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र की पुलिस ने एनएच-39 पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 869 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। जब्त शराब और ट्रक की कुल कीमत करीब 78 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके से चालक और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है, जो राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

रामपुर बाघेलान थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर रामवन मोड़ के पास वाहनों की जांच शुरू की थी। इसी दौरान सतना की ओर एक ट्रक (नंबर UP 67 T 3771) आ रहा था। पुलिस टीम को देखकर चालक अचानक ट्रक मोड़ने लगा। पुलिस को शक हुआ और तत्काल घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया गया।

ट्रक में शराब का जखीरा

भारी बारिश के कारण ट्रक सड़क किनारे फंस गया। इसके बाद वाहन को थाने लाकर सुरक्षित खड़ा किया गया। जब तलाशी ली गई तो उसमें से रॉयल चैलेंज और मैगडावेल ब्रांड की 869 पेटियां अंग्रेजी शराब की निकलीं है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 48 लाख रुपये आंकी गई है। ट्रक की कीमत 30 लाख दोनो मिलाकर यह कार्रवाई करीब 78 लाख रुपये की मानी जा रही है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

राजस्थान के दोनों तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने ट्रक चालक रमेश कुमार (23 वर्ष) और क्लीनर भीयाराम (19 वर्ष), दोनों निवासी बाड़मेर, राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पहले तो यह कहा कि शराब पंजाब से रीवा लाई जा रही थी। लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि यह बड़ी खेप वास्तव में बिहार भेजी जा रही थी।

बिहार चुनाव में खपाने की थी तैयारी

सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक जब्त शराब बिहार विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर खपाई जानी थी। चूंकि बिहार में शराबबंदी लागू है, इसलिए वहां इस तरह की तस्करी बेहद संगठित नेटवर्क के जरिए की जाती है। सतना पुलिस की इस कार्रवाई ने नशा माफिया के इस नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है।

आबकारी एक्ट में मामला दर्ज

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। दोनों से पूछताछ जारी है। पुलिस को आशंका है कि इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और सप्लाई चैन की जानकारी हासिल की जा सके।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments