सागर शहर के मोतीनगर थाना के प्रभारी ने नशे के खिलाफ एक अलग तरह की पहल की. शराब की दुकान पर पहुंचकर उन्होंने लोगों को शराब के दुष्परिणाम बताए.
सागर: इन दिनों मध्य प्रदेश पुलिस की तरफ से नशा मुक्त समाज के लिए मुहिम चलाई जा रही है. सागर में भी पुलिस द्वारा जनजागरूकता और नशे की बुराइयां बताने के लिए तरह-तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. इसी क्रम में शहर के मोतीनगर थाना के प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत की अनूठी पहल से शराब की दुकान पर ही शराब पीने वालों का नशा गया.
दरअसल टीआई साब अपने इलाके की शराब दुकान पर गुलाब का फूल लेकर खड़े हो गए. गुलाब का फूल देकर शराब की बुराइयां गिनाने वाले टीआई साहेब को देखकर कुछ शराब की दुकान से इधर-उधर हो गए जबकि कुछ शर्मिंदा नजर आए.
मोतीनगर थाने के टीआई नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए लोगों को शराब के दुष्परिणाम बताने लगे
समाज को नशा मुक्त बनाने को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस के प्रयासों के तहत सागर शहर में एक दिलचस्प मामला सामने आया. जहां मोतीनगर थाने के टीआई जसवंत सिंह राजपूत नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए कुछ हटकर करते नजर आए. टीआई साहेब शराब की दुकान के सामने जाकर खड़े हो गए और शराब ले जा रहे और शराब पीने आ रहे लोगों को शराब के दुष्परिणाम बताने लगे.

इतना ही नहीं उन्होंने उन्होंने शराब पीने वालों को गुलाब का फूल देकर अनुरोध किया कि अपने और परिवार के भले के लिए नशा छोड़ दें. उन्होंने नशा करने वालों को गुलाब का फूल देकर निवेदन किया कि वे खुद भी नशा छोड़ें और अपने आस-पास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें. इसके अलावा उन्होनें नशा छोड़ने की शपथ भी दिलाई.
पुलिस मुख्यालय की तरफ से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है नशा मुक्त समाज का अभियान
टीआई जसवंत सिंह राजपूत ने कहा “पुलिस मुख्यालय द्वारा 15 अगस्त तक नशा मुक्त समाज का अभियान चलााया जा रहा है. इसी कड़ी में हम लोगों ने यह पहल की है. जिसके जरिए हमने शराब का नशा करने वाले लोगों को बताया कि शराब पीने से मानसिक और शारीरिक नुकसान होने के साथ ही सामाजिक नुकसान भी होता है. अभियान के तहत हम लोगों को सभी प्रकार के नशे से दूरी बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. मध्य प्रदेश पुलिस की कोशिश है कि समाज में नशे की आदत कम हो. हमारे प्रयासों से अगर एक भी व्यक्ति नशा छोड़ता है तो ये हमारी सफलता होगी.”


